मुसाबनी. कंपनी से अबतक एनओसी नहीं मिलने से समिति में रोष, कहा
Advertisement
27 तक प्रबंधन ने वार्ता नहीं की, तो खदान की आवश्यक सेवा ठप करेंगे
मुसाबनी. कंपनी से अबतक एनओसी नहीं मिलने से समिति में रोष, कहा केंदाडीह माइंस समन्वय समिति की बैठक मंगलवार से खदान में कार्य ठप कराया दिया है मुसाबनी : तेरंगा पंचायत भवन में बुधवार को केंदाडीह माइंस समन्वय समिति की बैठक मुखिया सह समिति की अध्यक्ष दुलारी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया […]
केंदाडीह माइंस समन्वय समिति की बैठक
मंगलवार से खदान में कार्य ठप कराया दिया है
मुसाबनी : तेरंगा पंचायत भवन में बुधवार को केंदाडीह माइंस समन्वय समिति की बैठक मुखिया सह समिति की अध्यक्ष दुलारी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया कि अबतक एचसीएल व एमएमपीएल ने केंदाडीह खदान के एनओसी मुद्दे पर माइंस समन्वय समिति के साथ कोई वार्ता नहीं की है. दुलारी सोरेन ने कहा कि 25 से 27 मई के बीच यदि प्रबंधन इस मुद्दे पर समिति से वार्ता नहीं करता है, तो खदान में आवश्यक सेवा को ठप करा दिया जायेगा. इस संबंध में लिखित जानकारी कंपनी प्रबंधन, प्रशासन को दी जायेगी. मंगलवार को केंदाडीह के एनओसी के मुद्दे पर माइंस समन्वय समिति ने खदान में काम बंद करा दिया था.
हालांकि आवश्यक सेवा चालू है. बैठक में पंसस मितेश चंद्र हांसदा, बोंगा रानी सोरेन,उप मुखिया सालगे मुर्मू, सुकलाल हेंब्रम,शिवराज सोरेन, प्रफुल्ल सोरेन, तुरी मुंडा,गायत्री सिंहदेव, सुनाराम मुर्मू, सुशीला मुर्मू, रसराज दास, पंचानन दास, सुभाष लोहार,दिलीप रजक, उत्तम नारायण देव, सोवेन हांसदा आदि उस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement