18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेख का शव फुलपाल पहुंचा परिजनों के साथ रोया गांव

जनाजे की नमाज के बाद नम आंखों से शेख नइम सुपुर्द-ए-खाक घाटशिला : राजनगर में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ के शिकार बने शेख नइम का शव शनिवार की शाम साढ़े चार बजे उसके पैतृक गांव फुलपाल पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. मृतक की मां जरिना बीबी, पत्नी सलमा, […]

जनाजे की नमाज के बाद नम आंखों से शेख नइम सुपुर्द-ए-खाक

घाटशिला : राजनगर में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ के शिकार बने शेख नइम का शव शनिवार की शाम साढ़े चार बजे उसके पैतृक गांव फुलपाल पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. मृतक की मां जरिना बीबी, पत्नी सलमा, पिता हाजी शेख मुर्तजा, भाई शेख गुलामुद्दीन और मासूम बच्चे जनाजे से लिपट कर रोने लगे. मृतक के घर के आस पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर किसी के आंखें नम थीं. महिलाएं फफक रही थीं. बच्चे विलख रहे थे.
परंपरा के मुताबिक नहाने और कफन पहनाने के बाद जनाजे की नमाज अदा करने के लिए सभी लोग फुटबॉल मैदान पहुंचे. फुटबॉल मैदान में मौलाना हाजी मुमताज ने जनाजे की नमाज अदा करायी.
जनाजे में सभी संप्रदाय के लोग शामिल हुए
जनाजे में सभी संप्रदाय के लोग शामिल हुए. विभिन्न दलों के नेता और घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के मुसलिम समाज के लोग भी शामिल हुए. सभी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जनाजे में मुसलिम एकता मंच के सह झामुमो नेता बाबर खान,कांग्रेस नेता काल्टू चक्रवर्ती, तापस चटर्जी, सत्यजीत कुंडू, भाजपा के घाटशिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, झामुमो नेता जगदीश भकत,शेख फारूक,रफीक आलम, मांझी परगना महाल के बहादुर सोरेन, शेख अखरूद्दीन, मो जाबीर, नूर गुल खान,अब्दुल गफ्फार समेत अनेक लोग शामिल थे.
माइकिंग कर अफवाह से बचने की अपील की
बड़शोल थाना ने शनिवार को क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से पुलिस ने ग्रामीणों से बच्चा चोर की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने कहा कि ग्रामीण ऐसी भी अफवाह से बचे और कानून को अपने हाथ में ना लें. किसी अज्ञात पर शक होने पर जानकारी पुलिस को दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
पत्नी को नौकरी और दो लाख मुआवजा पर बनी सहमति
रफीक आलम ने बताया कि मृतक शेख नईम की बेवा को चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी देने और दो लाख मुआवजा देने की सहमति बनी. इसके शव एमजीएम से गांव लाया गया. परिजनों ने बताया डीसी ने आश्वासन दिया है कि मृतक की एक बेटी मिस्बाह परवीन जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है उसका विभागीय स्तर पर उचित इलाज भी कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें