घाटशिला. टुमानडुंगरी में स्वास्थय कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
Advertisement
बीच में दवा न छोड़ें यक्ष्मा के मरीज
घाटशिला. टुमानडुंगरी में स्वास्थय कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण घाटशिला : राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत घाटशिला सामुदायिक भवन के स्वास्थ कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में टुमानडुंगरी आंगनबाड़ी केंद्र में टीवी जागरूकता पर कम्युनिटी बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुजय प्रमाणिक, दुर्गा प्रसाद पाणी, असीम कुमार महतो, आंगनबाड़ी सेविका आशा हो और सहिया लक्ष्मी […]
घाटशिला : राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत घाटशिला सामुदायिक भवन के स्वास्थ कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में टुमानडुंगरी आंगनबाड़ी केंद्र में टीवी जागरूकता पर कम्युनिटी बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुजय प्रमाणिक, दुर्गा प्रसाद पाणी, असीम कुमार महतो, आंगनबाड़ी सेविका आशा हो और सहिया लक्ष्मी बांकिय उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि टीवी माइको बैक्टरिया
टयूबरक्यूलोसिस नामक वैक्टरिया से फैलता है. यक्ष्मा को तपेदिक, क्षय, टीवी आदि के नाम से भी जाना जाता है. यक्ष्मा शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है. बताया गया कि टीवी एक संक्रामक बीमारी है. दो सप्ताह से अधिक समय तक लगातार खांसी, शाम में बुखार आना, छाती में दर्द होना, वजन में कमी, भूख न लगना और बलगम के साथ खून आना इसके लक्षण हैं. कहा गया कि यक्ष्मा के मरीज डाट्स का कोर्स पूरा करें. बीच में दवा छोड़ देने पर यक्ष्मा पुन: हो सकता है.
मुसाबनी में बाल अधिकार व संरक्षण पर प्रशिक्षणमुसाबनी. बुधवार को प्रखंड सभागार में बाल संरक्षण एवं अधिकार को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख पानमुनी मुर्मू ने किया. मौके पर प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया के अलावे उप प्रमुख नंदा देवी, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधु चरण देवगम उपस्थित थे. डीएसपी मुख्यालय कैलाश करमाली ने वर्तमान में बच्चा चोर को लेकर फैलायी जा रही अफवाह के संबंध में कहा बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर मानसिक रूप से विक्षिप्त, बूढ़े तथा कमजोर लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. जो अमानवीय है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया.
अनजान व्यक्ति को देखने पर उसकी सूचना पंचायत, थाना को देने की बात कही तथा कानून को हाथ में लेने से बचने की सलाह दी. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बाल शोषण, बाल अधिकार तथा चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी दिया. उन्होंने सभी को बाल अधिकारों के लिए जागरूक होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement