18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा किया काम

घाटशिला: अस्पताल में रात्रि प्रहरी की कथित पुलिस पिटाई का विरोध घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के रात्रि प्रहरी राजेश कुमार ओझा की थाना में पुलिस द्वारा की गयी कथित पुलिस पिटाई के विरोध में सोमवार को अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. कर्मियों ने कहा कि जब तक […]

घाटशिला: अस्पताल में रात्रि प्रहरी की कथित पुलिस पिटाई का विरोध

घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के रात्रि प्रहरी राजेश कुमार ओझा की थाना में पुलिस द्वारा की गयी कथित पुलिस पिटाई के विरोध में सोमवार को अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. कर्मियों ने कहा कि जब तक रात्रि प्रहरी की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होती है. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. अस्पताल में जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. संघ के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारियों ने सोमवार को विरोध में काला बिल्ला लगा कर काम किया. मौके पर विश्वजीत पाल, पवन कुमार, अश्विनी दे, चंदना महतो, देवाशीष नंदन गौरव, विकास कुमार, कंचन महतो समेत कई कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं.
इंज्यूरी नहीं की गयी: अस्पताल सूत्रों का कहना है कि सोमवार की सुबह में थाना से एक व्यक्ति को इंज्यूरी के लिए ले जाया गया था. मगर उसका अस्पताल के कर्मचारियों ने इंज्यूरी नहीं किया. अस्पताल के कर्मियों ने पुलिस से कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी जब सरकारी मैसेज लेकर थाना जाते हैं तो उनकी पिटाई करायी जाती है. वे जब इंज्यूरी कराने के लिए अस्पताल आते हैं तो उन्हें कर्मचारी इज्जत से कुर्सी देकर बैठाते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि रात्रि प्रहरी के पास थाना में गलत हुआ है. किसी भी सरकारी कर्मचारी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.
अस्पताल से विक्षिप्त युवती के भागने में लापरवाही बरती गयी है. इस मामले में जिला के वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग की जायेगी. जिला के वरीय पदाधिकारी अगर चाहेंगे तो लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की जा सकती है.
श्रीकांत सुरेश राव खोटरे, प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी घाटशिला थाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें