21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त के साथ 14 मई को होने वाली बैठक में उठेगा रात्रि प्रहरी की पिटाई का मामला

घाटशिला : घाटशिला थाना के प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी श्रीकांत सुरेश राव खोटरे पर सरकारी पत्र देने गये उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के रात्रि प्रहरी राजेश कुमार ओझा की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. श्री ओझा ने इसकी शिकायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिख कर की है. इधर, मामले पर अस्पताल के […]

घाटशिला : घाटशिला थाना के प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी श्रीकांत सुरेश राव खोटरे पर सरकारी पत्र देने गये उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के रात्रि प्रहरी राजेश कुमार ओझा की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. श्री ओझा ने इसकी शिकायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिख कर की है.

इधर, मामले पर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी गोलबंद होने लगे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि 14 मई को जिले में होने वाली बैठक में उपायुक्त के समक्ष इस मामले को रखा जायेगा. दूसरी तरफ झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. घटना की जानकारी महासंघ के महामंत्री रामाधार शर्मा को दूरभाष पर दी गयी है. वहीं कर्मचारियों ने सिविल सर्जन डॉ एसके झा से भी इस घटना की शिकायत की है. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि इस मामले पर कार्रवाई नहीं होती है, तो कर्मचारी प्रखंड से लेकर जिला तक स्वास्थ्य सेवा को ठप कर दिया जायेगा.

आधे घंटे बैठे रहे थाना प्रभारी के इंतजार में: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखे पत्र में राजेश कुमार ओझा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को वे प्रकाश कुमार के साथ एक सरकारी पत्र लेकर थाना प्रभारी के कार्यालय 10.40 बजे पहुंचे. दोनों को बैठने को कहा गया. वहां बैठ कर दोनों थाना प्रभारी के आने का इंतजार करने लगे. करीब आधे घंटे बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से रात्रि प्रहरी ने फोन पर बात की, तो उन्होंने रात्रि प्रहरी से कहा कि अनुमंडलाधिकारी से बात हो गयी है. वह पत्र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में पहुंचा दिया जाये. फिर हम थाने से लौट आयें.
एसडीपीओ ने रात्रि प्रहरी को थाना जाने को कहा: श्री ओझा को एसडीपीओ कार्यालय की जानकारी नहीं थी. इसके कारण कंचन महतो को साथ लेकर एसडीपीओ कार्यालय गया. यहां एसडीपीओ ने उन्हें घाटशिला थाना जाने को कहा. इसके बाद दोनों वहां से थाने पहुंचे. श्री अोझा ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में थाना प्रभारी ने हमें अपने कक्ष में बुलाया और डांट फटकार की. कहा कि तुमलोग यहां मेरा इंतजार क्यों नहीं किया. एसडीपीओ कार्यालय क्यों चले गये. तब रात्रि प्रहरी ने बताया कि उसे पदाधिकारी से जैसा आदेश मिला है वैसा ही उसने किया. इस पर पत्र में अपशब्द कहते हुए सिपाही से डंडे से पिटाई कराने का आरोप लगाया गया है.
रात्रि प्रहरी की किसी ने नहीं की पिटाई : प्रशिक्षु आइपीएस
मामले पर घाटशिला के प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी श्रीकांत सुरेश राव खोटरे ने कहा कि रात्रि प्रहरी राजेश कुमार ओझा की पुलिस ने पिटाई नहीं की है. उसे मुंशी ने थाने में कुछ देर के लिए बैठा कर रखा. इसे ही उसने इगो पर ले लिया. उसकी किसी ने पिटाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि थाना में हर आदमी अपना-अपना काम है. कोई भी बाहर से जाता है तो उसे बैठने को कहा जाता है. रात्रि प्रहरी की किसी ने पिटाई की है. वह पुलिस पर झूठा आरोप लगा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें