मुसाबनी. सुरदा फेज टू में बिना नोटिस के शॉफ्ट का काम बंद
Advertisement
मजदूर आक्रोिशत, 4 घंटे तक कंपनी में ही कैद रहे अधिकारी
मुसाबनी. सुरदा फेज टू में बिना नोटिस के शॉफ्ट का काम बंद मुसाबनी : सोमवार सुबह की पाली में सुरदा फेज टू में आइसीएमपीएल के मजदूरों ने बिना नोटिस चिपकाये अचानक सात मई दोपहर की पाली से शॉफ्ट का काम बंद करने के प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया. मजदूरों ने आइआरएल के इडी बीएन […]
मुसाबनी : सोमवार सुबह की पाली में सुरदा फेज टू में आइसीएमपीएल के मजदूरों ने बिना नोटिस चिपकाये अचानक सात मई दोपहर की पाली से शॉफ्ट का काम बंद करने के प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया. मजदूरों ने आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला, प्रभारी एचआर प्रमुख एके त्रिपाठी, आइसीएमपीएल के प्रोजेक्ट इंचार्ज अनिल सिंह, प्रबंधन सिविल सीपी सिंह, इंजीनियर पिंटू कुमार, वरीय फोरमैन मो रहमान, आइटी अधिकारी सुशील कुमार दास, एचआर
अधिकारी सोमाय टुडू के वाहनों को गेट से बाहर नहीं जाने दिया. सभी अधिकारियों को उग्र मजदूरों ने कार्यालय में बैठाये रखा. बाद में मुसाबनी पुलिस पहुंची और मजदूरों को समझा कर अधिकारियों को फेज टू से निकाल कर ले गये. इस दौरान मजदूरों एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ श्री त्रिपाठी की बहस भी हुई. मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन मनमानी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement