17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन कैमरे से सर्वे का विरोध

गालूडीह. ग्रामीणों में आक्रोश, ग्राम सभा की अवहेलना पर विरोध-प्रदर्शन गालूडीह : एमजीएम थानांतर्गत इको सेंसेटिव जोन दलदली पंचायत के दलदली, ईंटामाड़ा गांव में बिना ग्रामसभा किये ड्रोन कैमरे से सर्वे करने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने ईंटामाड़ा में ग्राम प्रधान इंद्रजीत किस्कू की अध्यक्षता में बैठक की. इसके बाद […]

गालूडीह. ग्रामीणों में आक्रोश, ग्राम सभा की अवहेलना पर विरोध-प्रदर्शन

गालूडीह : एमजीएम थानांतर्गत इको सेंसेटिव जोन दलदली पंचायत के दलदली, ईंटामाड़ा गांव में बिना ग्रामसभा किये ड्रोन कैमरे से सर्वे करने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने ईंटामाड़ा में ग्राम प्रधान इंद्रजीत किस्कू की अध्यक्षता में बैठक की. इसके बाद सर्वे करने वालों की ओर से ईंटामाड़ा स्कूल के पास रखे सफेद-ब्लू रंग के 27 और 42 नंबर लिखे दो बैनर को फाड़ कर फेंक दिया. उक्त बैनर जमीन पर रख कर पत्थर से दबा कर कई दिनों से रखा गया था.
इस बैनर के आधार पर ड्रोन कैमरे से तीन-चार दिनों से सर्वे चल रहा था.
ग्राम प्रधान व मुखिया को जानकारी नहीं: ग्रामीणों ने कहा कि सर्वे कौन और किस मकसद से कर रहा है, इसकी जानकारी ग्राम प्रधान व मुखिया को नहीं है. बाहरी लोग बिना ग्राम सभा को सूचित किये सर्वे नहीं कर सकते हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत व भय का माहौल है.
चार दिनों से मंडरा रहा ड्रोन कैमरा: ईंटामाड़ा के ग्राम प्रधान इंद्रजीत किस्कू, लाल मोहन बास्के,
वार्ड मेंबर पायो बास्के ने कहा कि चार दिनों से गांव से नहर और पहाड़ तक ड्रोन कैमरा करीब 500 फीट ऊपर मंडरा रहा है. यह जहाज जैसा देखने में लगता है. वहीं आवाज करता है. अधिकांश ग्रामीण घबरा रहे हैं. एक दिन कुछ लोग वाहन से स्कूल के पास आये और कुछ बैनर जमीन में रख कर पत्थर से दबा कर चले गये. हमलोग कुछ पूछते तब तक वे चले गये. उक्त बैनरों को आज फाड़ कर फेंक दिया गया.
गांव में सूचना दें, अन्यथा घुसने नहीं देंगे:ग्राम प्रधान इंद्रजीत किस्कू, वार्ड मेंबर पायो बास्के, लाल मोहन बास्के, बागुन किस्कू, श्याम चरण किस्कू, प्रकाश हेंब्रम, घासीराम हांसदा, रामजीत हांसदा, निरंजन किस्कू, दुली किस्कू, बांसती किस्कू, सूरज मनी किस्कू आदि ने कहा कि बिना ग्रामसभा को सूचित किये किसी को गांव में घुसने नहीं देंगे. सर्वे किस लिए हो रहा है. अच्छा कुछ होगा, तो समझ सहयोग करेंगे. गलत होगा, तो विरोध होगा.
झरना से पानी लेने वाले गांवों में डीप बोरिंग करने का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें