घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के मुखिया समन्वय समिति ने शनिवार को बीडीओ संजय पांडेय के साथ कार्यालय में घंटों वार्ता की. इसके बाद ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष कन्हाई मुर्मू और सचिव बैजू मुर्मू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि 14 वें वित्तीय आयोग से चापाकल मरम्मत कराने और नया चापाकल लगाने का दिशा निर्देश दिया जाय. इस प्रचंड गरमी में प्रखंड की 22 पंचायतों में चापाकल खराब है. जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से चापाकल की मरम्मत की जा रही है,
लेकिन पाइप नहीं बदला नहीं बदला जा रहा है. विभाग के पास पाइप नहीं है. गोपालपुर समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ घंटों वार्ता चली. वार्ता में चिकन और मटन बेचने वाले दुकानदारों की एक माह से दुकानदारी बंद है. लाइसेंस नहीं मिल रहा है. फुलडुंगरी में बने अनुमंडल अस्पताल को चालू कराने, चिकित्सकों की व्यवस्था करने पर चर्चा हुई. शिक्षा के मसले पर भी चर्चा हुई. बीडीओ ने कहा कि इस मामले में जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता और जल एवं स्वच्छता विभाग से इस मामले में सुझाव लेते हैं. इसके बाद ही कुछ बोल पायेंगे. मौके पर ठाकुर प्रसाद मार्डी, सुभाष सिंह, सिदो हांसदा, प्रमीला मानकी, मानको मुर्मू, सोनामनी सोरेन, उलदा के मुखिया प्रतिनिधि वकील हेंब्रम उपस्थित थे.