ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की
Advertisement
सड़क बनने से जल निकासी का रास्ता हुआ बंद, घरों में घुसा बारिश का पानी
ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की मुसाबनी : धोबनी के लाइनडीह टोला के ग्रामीणों के लिए नव निर्मित पीएमजीएसवाइ सड़क परेशानी का कारण बन गयी है. पीसीसी बनाने के बाद पहाड़ से उतरने वाले बरसात का पानी की निकासी का रास्ता नहीं है. इसके कारण गुरुवार की शाम को हुई बारिश […]
मुसाबनी : धोबनी के लाइनडीह टोला के ग्रामीणों के लिए नव निर्मित पीएमजीएसवाइ सड़क परेशानी का कारण बन गयी है. पीसीसी बनाने के बाद पहाड़ से उतरने वाले बरसात का पानी की निकासी का रास्ता नहीं है. इसके कारण गुरुवार की शाम को हुई बारिश का पानी कई घरों में घुस गया. ग्राम प्रधान लखन हांसदा, वार्ड मेंबर दशमत टुडू व ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की शिकायत कर जांच की मांग की. ग्रामीणों के अनुसार पीसीसी का निर्माण सही ढंग से नहीं हो रहा है. इसमें पुलिया निर्माण के साथ ही दरार आ गयी है.
बरसात में पहाड़ के पानी से गांव में जल जमाव होगा. पानी निकासी के लिए पुलिया व सड़क सुरक्षा के लिए गार्डवाल नहीं बनाया गया है. सड़क किनारे के चट्टान को नहीं हटाया गया है. जगह-जगह पीसीसी बनने के साथ उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने न्यूनतम मजदूरी भुगतान की मांग की.
मौके पर ताराचांद सोरेन, पलटन मार्डी, सुकलाल मुर्मू, मंगला बास्के, जादूनाथ बास्के, फागू सोरेन, मिर्जा मुर्मू, अजय बास्के, दीपू दास, रघु सोरेन, पोदनो मुर्मू, कंदरा पातर आदि उपस्थित थे. इस संबंध में एजेंसी मेनका कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर सुशांत मन्ना ने कहा कि सड़क किनारे गार्डवाल निर्माण के लिए 11 मार्च को रांची डिवीजन को लिखा गया है. जल निकासी के संबंध में उन्होंने कहा प्राक्कलन एक आरसीसी पुलिया व एक ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण करना है. ग्रामीणों के आग्रह पर अपने स्तर से पानी निकासी के लिए तीन पाइप पीसीसी में लगाया है. योजना 2014-15 की है. मजदूरों को दो सौ रुपये मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement