बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विधायक कार्यालय में रविवार को झामुमो कार्यसमिति की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी भी शामिल हुए. युवा मोरचा और महिला मोरचा के गठन संबंधी केंद्रीय समिति के निर्देश का पालन करने संबंधी रणनीति बनायी गयी. सभी सदस्यों ने विधानसभा के राजनीतिक परिस्थिति के आधार पर आने वाले चुनाव के लिए अभी से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का सुझाव दिया.
विधायक ने कार्यकारिणी सदस्यों को पंचायत के कमेटियों से बेहतर संबंध बना कर सरकार की गलत स्थानीय नीति, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, शराब बेचने की नीति, जेआइइटी, जेपीएससी की अनियमितताएं, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास और सरकारी योजनाओं के लाभुक चयन में गड़बड़ी समेत सरकार की अन्य विफलताओं को जनता तक ले जाने का निर्देश दिया. बैठक में प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, सत्यवान नायक, ऐलिश मांडी, मुखिया पानसरी हांसदा, आदित्य प्रधान, सुमन मंडल, दीपक महापात्रा, सागिर हुसैन, निर्मल दुबे, गुरू मांडी, लखी राम मुर्मू, ललित मांडी, रवीचंद मांडी, बबलू साव, मृत्युंजय साव, लक्ष्मी नारायण जेना, परेश मुंडा, नव कुमार, राहुल वाजपेयी आदि उपस्थित थे.