बीएड. छात्रवृत्ति की राशि में कटौती करने के विरोध में छात्रों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
Advertisement
ढाई घंटे कॉलेज गेट रखा जाम, धरना
बीएड. छात्रवृत्ति की राशि में कटौती करने के विरोध में छात्रों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के माटिहाना स्थित बीएड कॉलेज में शनिवार को विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ सीएम रघुवर दास को पुतला फूंका. विद्यार्थियों ने सुबह दस बजे से दोपहर 12.30 तक कॉलेज का मुख्य गेट बंद रखा. […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के माटिहाना स्थित बीएड कॉलेज में शनिवार को विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ सीएम रघुवर दास को पुतला फूंका. विद्यार्थियों ने सुबह दस बजे से दोपहर 12.30 तक कॉलेज का मुख्य गेट बंद रखा. राज्य सरकार हाय-हाय, राज्य सरकार की मनमानी नहीं चलेगी, विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो आदि नारा लगाया. सूचना पाकर बहरागोड़ा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी महालीक कॉलेज पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि वे आवेदन विभाग एवं राज्य सरकार तक पहुंचायेंगे. इसके बाद विद्यार्थी शांत हुए. बीएड के विद्यार्थियों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी, तो सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे.
छात्र संघों के सदस्यों में बैनर को लेकर हुई धक्का-मुक्की
डीएसओ छात्र संघ ने सभी कॉलेजों में छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ तालाबंदी की. बहरागोड़ा बीएड कॉलेज में सुबह दस बजे डीएसओ छात्र संघ के सदस्य कॉलेज में बैनर लगा कर नारेबाजी कर रहे थे. उसी वक्त अभाविप छात्र संघ के सदस्य कॉलेज पहुंचे. सदस्यों ने कहा कि कॉलेज में किसी प्रकार की राजनीति ना करें. अपना बैनर हटा लें. इसी बीच जेसीएम छात्र संघ के सदस्य भी पहुंचे और हंगामा किया. दोनों छात्र संघों ने बैनर हटाने को लेकर हंगामा किया. धक्का मुक्की करते हुए सभी ने बैनर हटा लिया. विद्यार्थियों ने कहा कि हमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं करनी है. डीएसओ अपना आंदोलन वापस ले ले.
छात्र संघों को भिड़ते देख प्रभारी प्राचार्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस निरीक्षक बसंत हेस्सा दलबल के साथ कॉलेज पहुंचे. उन्होंने मामला को शांत करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement