21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो नेता समीर महंती भाजपा में शामिल

चाकुलिया : पिछले तीन दिनों से बहरागोड़ा-चाकुलिया क्षेत्र में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा का शुक्रवार को अंत हो गया. झाविमो नेता समीर महंती अपने चंद समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने माला पहना कर श्री महंती व अन्य समर्थकों […]

चाकुलिया : पिछले तीन दिनों से बहरागोड़ा-चाकुलिया क्षेत्र में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा का शुक्रवार को अंत हो गया. झाविमो नेता समीर महंती अपने चंद समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने माला पहना कर श्री महंती व अन्य समर्थकों का स्वागत किया.

समीर महंती के भाजपा में शामिल होने पर श्री गिलुवा ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि समीर महंती पूर्वी सिंहभूम के एक जुझारू नेता हैं. उनके पार्टी में शामिल होने से पूर्वी सिंहभूम ही नहीं वरन कोल्हान में पार्टी का संगठन मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि समीर महंती ने वर्ष 2014 में बहरागोड़ा विस से चुनाव लड़ा. उन्हें 42 हजार मत मिले थे. समीर महंती के साथ झाविमो के समीर दास, मो गुलाब, गौतम दास, अपू महतो, मदन मन्ना, मदन हेंब्रम, अमर हांसदा, लखन मांडी, मोहन माइती आदि भी भाजपा में शामिल हुए.
इधर, चाकुलिया के भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो ने कहा कि समीर महंती का पार्टी में स्वागत है. उनके पार्टी में शामिल होने से संगठन मजबूत होगा. बहरागोड़ा के मंडल अध्यक्ष देवदत्त साव उर्फ बाप्तु साव ने दूरभाष पर कहा कि पार्टी में हर किसी का स्वागत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें