23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 बीघा में लगी फसल बरबाद

चाकुलिया. सरडीहा पंचायत के किसानों को आंधी और ओलावृष्टि से क्षति चाकुलिया : बीते पांच मार्च की शाम आयी आंधी और ओलावृष्टि में चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के सरडीहा, पाकुड़िया, बांकशोल और दक्षिणशोल के 150 बीघा खेत में करैला और खीरा की फसल बर्बाद हो गयी. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. […]

चाकुलिया. सरडीहा पंचायत के किसानों को आंधी और ओलावृष्टि से क्षति

चाकुलिया : बीते पांच मार्च की शाम आयी आंधी और ओलावृष्टि में चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के सरडीहा, पाकुड़िया, बांकशोल और दक्षिणशोल के 150 बीघा खेत में करैला और खीरा की फसल बर्बाद हो गयी. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उक्त गांव में पहुंचे. उन्होंने किसानों का हाल पूछा. उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास होगा.
किसानों ने कहा कि एक-दो बार करैला तोड़कर 26 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री की. पांच मार्च की शाम हुई ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो गयी है. ओला से क्षतिग्रस्त करैला और खीरा खरीदने के लिए कोई ग्राहक तैयार नहीं है. करैला और
खीरा की झाड़ जमीन पर गिर गयी हैं. किसानों ने बताया कि सरडीहा गांव में 50 बीघा, पाकुड़िया गांव में 30 एकड़, बांकशोल में 15 बीघा, दक्षिणशोल में तीन एकड़ जमीन में फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों ने बताया कि एक बीघा खेत पर लगभग 32 हजार रुपये खर्च हुए थे.
इन किसानों को हुआ है नुकसान
आंधी और ओलावृष्टि से सरडीहा गांव के बंकेश दास, वैधनाथ राणा, गौतम राणा, पंचानन राणा, कान्हाई लाल राणा, वासुदेव महाकुड़, कालीपद महाकुड़, अनूप कुमार गिरी, विपल्ब राउत, अजीत दास, जतिन पैड़ा, गदाधर नायक, आशुतोष महाकुड़, हेमंत नायक, ऋषिकेश गिरी, प्रदीप महाकुड़, मंगल दास, शिव शंकर दास, दीपक महाकुड़ समेत 30 किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
डॉ गोस्वामी ने एसडीओ से की बात : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सरडीहा में किसानों से फसल बर्बादी की जानकारी ली. उन्होंने दूरभाष पर एसडीओ और सीओ से बात कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने किसानों से कहा कि किसान क्षतिपूर्ति फॉर्म भर कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष किसानों की मांग पर सिंचाई के लिए 100 केबी का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया था. सिंचाई की व्यवस्था पाकर किसानों ने अच्छी खेती की थी. ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ. मौके पर राज कुमार कर शंभूनाथ मल्लिक, जतिन बेरा, पिंटु सिंह, सुरेश सिंह, राणा गोप, आदि उपस्थित थे.
डॉ गोस्वामी ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
किसान क्षतिपूर्ति फॉर्म भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा करें
पांच मार्च की शाम आयी थी आंधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें