21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे ठेला लगाने वाले की पिटाई, हंगामा

आज घाटशिला व मऊभंडार में दुकान बंद रखने का आह्वान घाटशिला : मऊभंडार में शुक्रवार की रात पुलिस ने सड़क किनारे ठेला लगा कर चिकन पकौड़ा, चाउमिन, एग रॉल, फूल, भुंजा और चाय पकौड़ी बेचने वाले दुकानदार को ठेला हटाने की बात कह पिटाई कर दी. इसके विरोध में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार […]

आज घाटशिला व मऊभंडार में दुकान बंद रखने का आह्वान

घाटशिला : मऊभंडार में शुक्रवार की रात पुलिस ने सड़क किनारे ठेला लगा कर चिकन पकौड़ा, चाउमिन, एग रॉल, फूल, भुंजा और चाय पकौड़ी बेचने वाले दुकानदार को ठेला हटाने की बात कह पिटाई कर दी. इसके विरोध में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार के नेतृत्व में दुकानदार सड़क पर उतर गये. वहीं ओपी प्रभारी का घेराव किया. दुकानदारों ने 18 फरवरी को मऊभंडार और घाटशिला में दुकानें बंद रखने का आह्वान किया. दुकानदारों ने प्रत्येक दुकान में घूमकर 18 फरवरी की बंदी की अपील की. चौक के पास ठेला पर चिकन पकौड़ा बेचने वाले रामचंद्र साव उर्फ लाला ने बताया कि अचानक रात में ओपी प्रभारी रामदेव राय प्रभारी दलबल के साथ आये और सड़क के किनारे से ठेला हटाने का आदेश दिया. अभी सामान समेट ही रहा था कि ओपी प्रभारी ने उसे पीट दिया.
नेता और दुकानदारों ने ओपी प्रभारी को घेरा
घटना के आधा घंटा बाद रात में मोटर साइकिल से क्षेत्र भ्रमण पर निकले ओपी प्रभारी रामदेव राय को नेता और दुकानदारों ने मऊभंडार चौक पर घेर लिया. उनसे दुकानदार की पिटाई का कारण पूछा. श्री राय ने कहा कि उन्होंने किसी दुकानदार की पिटाई नहीं की. राजू कर्मकार ने कहा कि पिछले दिनों एसडीओ सुशांत गौरव की उनकी बात हुई थी. उन्होंने दुकानदारों से सड़क छोड़ कर ठेला लगाने की बात कही थी. रात में ओपी प्रभारी ने ठेला पर सामान बेचने वाले लाला की पिटाई की. इसे लेकर 18 फरवरी को दुकानें बंद करने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि पहले मऊभंडार की दुकानें बंद होगी. इसके बाद घाटशिला की दुकानें बंद करायी जायेगी. अंत में अनुमंडल कार्यालय का घेराव होगा कि आखिर दुकानदार सामान नहीं बेचें, तो कहां जायें. मौके पर फारूक सिद्दकी समेत दुकानदार उपस्थित थे. दुकानदारों ने रामचंद्र साव उर्फ लाला को मेडिकल जांच के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा. इधर, दुकानदारों ने इसकी शिकायत एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा से की. उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप, पुलिस ने कहा- आरोप गलत, अतिक्रमण हटाने को कहा
मऊभंडार से पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया गया था. कुछ दिन बाद दुकानदारों ने दोबारा उसी जगह पर ठेला लगाना शुरू कर दिया. शुक्रवार की शाम सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों से दुकान हटाने को कहना गया था. उन्हें यह आदेश मिला है. चिकन पकौड़ा बेचने वाले रामचंद्र साव उर्फ लाला से ठेला हटाने को राजी नहीं था. उन्होंने अतिक्रमण हटाने की बात कही. किसी दुकानदार की पिटाई नहीं की. – रामदेव राय, ओपी प्रभारी, मऊभंडार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें