गुड़ाबांदा. गुरुवारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा
Advertisement
पति व 3 बच्चों को छोड़ फोगड़ा से शादी की थी गुरुवारी ने
गुड़ाबांदा. गुरुवारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत निवासी गुरुवारी मुंडा ने श्यामसुंदरपुर थाना के जमुआ गांव निवासी सीरियल किलर कुख्यात नक्सली फोगड़ा मुंडा से प्यार किया. फोगड़ा के लिए उसने अपने पति और तीन संतानों को छोड़ दिया. अंतत: उससे शादी कर नक्सली दस्ता में शामिल […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत निवासी गुरुवारी मुंडा ने श्यामसुंदरपुर थाना के जमुआ गांव निवासी सीरियल किलर कुख्यात नक्सली फोगड़ा मुंडा से प्यार किया. फोगड़ा के लिए उसने अपने पति और तीन संतानों को छोड़ दिया. अंतत: उससे शादी कर नक्सली दस्ता में शामिल हो गयी. इधर, फोगड़ा मुंडा ने गुरुवारी मुंडा से शादी करने के लिए अपनी पत्नी और तीन संतानों को छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक फोगड़ा मुंडा लंबे समय से दस्ते से जुड़ा है, जबकि गुरुवारी पिछले एक वर्ष से दस्ते से जुड़ी है. दस्ते में ही फोगड़ा ने गुरुवारी से शादी कर ली. दोनों की पहले से दोस्ती थी. पुलिस के मुताबिक फोगड़ा ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया है, जबकि गुरुवारी ने भी अपने पति को छोड़ दिया है. पति को छोड़ने के कुछ माह बाद ही गुरुवारी दस्ता में चली गयी
आज भी फोगड़ा मुंडा की पत्नी लकड़ी बेच कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है.
श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत बेनाशोली गांव के खेपाडीह टोला के बुधु मुंडा की बेटी गुरुवारी मुंडा की शादी चाकुलिया के सोनाहातु पंचायत आमडांगा टोला में एक व्यक्ति से हुई थी.
तीन संतानों की मां गुरुवारी मुंडा एक भोली भाली गृहिणी थी. खबरों के मुताबिक नक्सली फोगड़ा मुंडा का उक्त इलाके में आना और जाना था. वह गुरुवारी के घर जाया करता था. इसी दौरान गुरुवारी और फोगड़ा मुंडा में प्यार हुआ. फोगड़ा मुंडा के प्यार में पागल गुरुवारी ने अपने पति और तीन संतानों से नाता तोड़ लिया. फोगड़ा मुंडा उसे अपने साथ गुड़ाबांदा के बीहड़ों में ले गया और नक्सलियों के समक्ष उससे शादी कर ली. इसके बाद से वह अपने
पति फोगड़ा मुंडा के साथ कान्हु मुंडा के दस्ते में रहने लगी. बताया जाता है कि गुरुवारी का पति फरियाद लेकर गुड़ाबांदा के बीहड़ में नक्सलियों के पास गया और न्याय की गुहार लगायी. उसने गुरुवारी को घर चलने का अनुरोध किया. नक्सलियों के समक्ष गिड़गिड़ाया और कहा कि उसके साथ न्याय किया जाये. नक्सलियों ने उसकी फरियाद नहीं सुनी और फैसला सुनाया कि गुरुवारी जब अपने पति को नहीं चाहती है, तो वह फोगड़ा मुंडा के साथ रहे. गुरुवारी मुंडा भी अपने पति के साथ जाने के लिए
राजी नहीं हुई. गुरुवारी मुंडा ने अपने हाथ के खाड़ू (लोहे की चूड़ी, जो शादी के समय पति पक्ष द्वारा दिया जाता है) खोल कर अपने पति को वापस कर दिया. इसके बाद गुरुवारी ने फोगड़ा मुंडा के साथ नक्सली बन कर अपने जिंदगी की नयी पारी शुरू की.
गुरुवारी पर गुड़ाबांदा थाना में दर्ज हैं पांच मामले
गुरुवारी मुंडा पर गुड़ाबंधा थाने में पांच मामले दर्ज हैं. इनमें गुड़ाबंदा थाना कांड संख्या 17/16 के तहत आपराधिक षड्यंत्र रचकर रंगदारी के रूप में लेवी मांगने, गुड़ाबंधा थाना कांड संख्या 18/16 के तहत दस्ते के साथ मिलकर पुलिस बल पर फायरिंग करने, गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 20/16 के तहत जान मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग करने, गुड़ाबंधा थाना कांड संख्या 24/16 के तहत विस्फोटक पदार्थ रखने एवं नाजायज मजमा बना कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 16/16 आदि मामले शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement