घाटशिला : घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को दामपाड़ा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बड़ाजुड़ी के जाराडांगा में जन जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित टुसू मेला में भाग लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में सही मायने में संस्कृति और सभ्यता बरकरार है.
मुखिया किरिटी सिंह, पंचायत समिति सदस्य सह मेला के संचालक नवीन कुमार साव, मनोज रवानी, मलय पाल, समीर गोराई, नील कमल मंडल, सुबोध सिंह, संदीप दास समेत कई लोग उपस्थित थे.