जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र में शनिवार को यूरेनियम कॉरपोरेशन कर्मचारी सहयोग शाखा समिति लि. का 33वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूसिल के खान महाप्रबंधक एससी भौमिक, चेयरमैन डॉ यूके मांझी, सेक्रेटरी एमके स्वांय, सुरक्षा अधिकारी जीसी नायक,
महेश साहू, गोपाल पात्रे, बबन शर्मा, विनोद सिंह एवं संदीप साहू उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एससी भौमिक ने कहा कि जिस उद्देश्य इस समिति का गठन किया गया था, आज वह सफल नजर आ रहा है. समिति के अध्यक्ष डॉ उत्तम कुमार मांझी ने कहा कि यूसिल के अलावा कई अन्य कंपनियों में क्रेडिट सोसाइटी हैं, लेकिन जिस तरह से यह समिति काम कर रही है, वह सराहनीय है. वहीं सचिव एमके स्वांय ने बताया कि इस वर्ष प्रस्ताव रखा गया है कि कमेटी सदस्यों को अब डेढ़ लाख की जगह पर अब दो लाख ऋण दिया जायेगा. वहीं मृत घोषित होने पर शेयर धारकों के आश्रितों को 25 हजार की राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है.
इसके अलावा अन्य कई प्रस्ताव लाये गये हैं, जिन्हें असिस्टेंट रजिस्ट्रार झारखंड सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद लागू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि फिलहाल इस कमेटी में करीब 37 सौ सदस्य हैं. सभा को जीसी नायक, गोपाल पात्रे आदि ने भी संबोधित किया.