21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना व कार्रवाई

घाटशिला : ग्रीन व क्लीन घाटशिला के सपने को पूरा करने के लिए सोमवार को बैठक कर घाटशिला स्वच्छता उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया. समिति की एक मॉनीटरिंग कमेटी होगी, जो कूड़े दान स्थापित करने को स्थल का चयन करेगी. इसके अलावा जनता में सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना, समिति के […]

घाटशिला : ग्रीन व क्लीन घाटशिला के सपने को पूरा करने के लिए सोमवार को बैठक कर घाटशिला स्वच्छता उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया. समिति की एक मॉनीटरिंग कमेटी होगी, जो कूड़े दान स्थापित करने को स्थल का चयन करेगी.

इसके अलावा जनता में सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना, समिति के निर्णय का क्रियान्वयन करना, सफाई कर्मियों के चयन के लिए योग्यता निर्धारण व चयन प्रक्रिया निर्धारण करना, स्वच्छता कार्यक्रम को और कारगर ढंग से चलाने के लिए नया प्रस्ताव हो तो प्रस्तुत करना होगा. समिति के गठन के पूर्व बैठक में विभिन्न एजेंडा रखा गया. इसमें कूड़ा का उठाव और डंपिंग, आम जनता के बीच जागरूकता फैलाना, जानबूझ कर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना और कार्रवाई, नाली की सफाई, सीसीटीवी कैमरा लगाना और कूड़ा दान की व्यवस्था और रखने के स्थल का चयन करना शामिल है.
मॉनीटरिंग कमेटी स्वच्छता कार्य पर रखेगी निगरानी
समिति की एक मॉनीटरिंग कमेटी होगी. कमेटी नियमित सफाई और स्वच्छता पर किये जा रहे कार्यों की निगरानी रखेगी. इस कमेटी में चार सदस्य होंगे. पावड़ा की पंचायत समिति सदस्य माला दे, अंचलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, व्यवसायी वर्ग से राजू चौहान और सामाजिक कार्यकर्ता में काली राम शर्मा को शामिल किया गया है.
ग्रीन व क्लीन घाटशिला के लिए 16 सदस्यीय कमेटी बनी
स्वच्छता उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष बने विधायक
इसके अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण टुडू, सचिव एसडीओ सुशांत गौरव, विशेष आमंत्रित सदस्य सांसद विद्युत वरण महतो, सदस्यों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा, बीडीओ संजय पांडेय, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, एचसीएल/आइसीसी के महाप्रबंधक डीके चौधरी, आइआरएल मुसाबनी के महाप्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2016 में निर्वाचित प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैधनाथ प्रधान, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ रवि शंकर, चैंबर ऑफ कामर्स घाटशिला शाखा के अध्यक्ष और सचिव, ऑटो/रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष/सचिव और स्थानीय मीडिया के संवाददाताओं को शामिल किया गया है.
प्रखंड स्तर पर बनी को-ऑर्डिनेशन कमेटी
को-ऑर्डिशन कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी प्रखंड स्तरीय कमेटी होगी. इसमें बीडीओ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ, ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष/सहिया सदस्य होंगे. इनका दायित्व सभी संबंधित कमेटी से सहमति प्राप्त कर अगली बैठक के लिए एजेंडा तैयार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें