चाकुलिया. थाना प्रभारी ने चांदनी चढ़ा कर किया मेले का उदघाटन, ग्रामीणों ने किया हवन
Advertisement
नागा बाबा मंदिर में आस्था का सैलाब
चाकुलिया. थाना प्रभारी ने चांदनी चढ़ा कर किया मेले का उदघाटन, ग्रामीणों ने किया हवन चाकुलिया : चाकुलिया के प्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय मकर मेला शुरू हुआ. इसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो और उनकी पत्नी ने परंपरा के मुताबिक नागा बाबा के दरबार में चांदनी […]
चाकुलिया : चाकुलिया के प्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय मकर मेला शुरू हुआ. इसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो और उनकी पत्नी ने परंपरा के मुताबिक नागा बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ा कर मेला का उदघाटन किया. विधायक कुणाल षाड़ंगी, बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने मंदिर में पूजा अर्चना की. पुजारी दिलीप पति ने मंत्रोच्चारण कर पूजा संपन्न करवायी. आनंद मार्ग स्कूल के बच्चे भी मंदिर पहुंचे. सभी ने मंदिर प्रांगण में बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया.
मेला का उदघाटन के बाद मंदिर कमेटी और मेला कमेटी की ओर से हवन कार्यक्रम हुआ. सभी अतिथियों ने हवन किया. इसके बाद अष्टम पहर संकीर्तन शुरू हुआ. मेला को लेकर मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजायी गयी हैं. बच्चों के लिए झूला लगाया गया है. लोगों ने मेला का लुत्फ उठाया. सभी भक्तों के बीच कमेटी ने प्रसाद वितरण किया. 18 जनवरी की शाम छह बजे से भजन संध्या आयोजित होगा. जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, थाना के एसआइ अरविंद सिंह, गोपन परिहारी, भृत्ती सुंदर महतो, राजेश सिंह ने भी पूजा की. मेला के सफल संचालन में मेला संयोजक चंद्रदेव महतो, सह संयोजक विश्वकर्मा सिंह, रवि सिंह, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सूरज प्रसाद सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, राजेंद्र पांडेय, जगपत तिवारी, शिव कुमार सिंह, रवींद्र नाथ मिश्रा, विनोद धनानिया, राजू तिवारी, अनमोल आनंद, विक्रम सिंह उर्फ सोनू सिंह, रवि शंकर सिंह, धीरज सिंह, विशाल बारिक आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement