18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन से वंचित वृद्ध दंपती, पुस्तैनी धंधा बना सहारा

गुड़ाबांदा : प्रखंड की गुड़ाबांदा पंचायत स्थित महेशपुर गांव के जानेगुटू टोला के मधु कर्मकार (65) और उनकी पत्नी सुकुमनी कर्मकार (60) को वृद्धा पेंशन नहीं मिलती है. दोनों पेंशन की आस छोड़ कर इस उम्र में पुस्तैनी धंधा कर रहे हैं. दोनों लोहे का सामान बनाकर बेचते है. इसी से अपना खर्च चलाते हैं. […]

गुड़ाबांदा : प्रखंड की गुड़ाबांदा पंचायत स्थित महेशपुर गांव के जानेगुटू टोला के मधु कर्मकार (65) और उनकी पत्नी सुकुमनी कर्मकार (60) को वृद्धा पेंशन नहीं मिलती है. दोनों पेंशन की आस छोड़ कर इस उम्र में पुस्तैनी धंधा कर रहे हैं.

दोनों लोहे का सामान बनाकर बेचते है. इसी से अपना खर्च चलाते हैं. दोनों के पास अंत्योदय कार्ड है. राशन मिलता है. दोनों ने बताया कि उनका कोई बेटा नहीं है. दो लड़की थी. एक लड़की की मौत हो गयी. एक की शादी हो चुकी है. परिवार में सिर्फ दोनों ही हैं. उनके पास जमीन नहीं है. इसलिए खेती नहीं कर पाते हैं. उसने बताया कि अब उनके पुस्तैनी धंधा पर असर पड़ने लगा है. बहुत कम लोग लोहे का सामान खरीद रहे हैं. दोनों ने
बताया कि लोग पहले खेती के लिए लोहे का औजार बनाने आते थे. अब नहीं आते. कई प्रकार की मशीनें बाजार में आ गयी हैं. लोग मशीनों का उपयोग कर रहे हैं.
दोनों ने बताया कि वे छोटे-छोटे लोहे का सामान बना लेते हैं. यहां की हाट में उक्त समानों को बेच कर अपना खर्च चलाते हैं. उन्हें पेंशन मिलने से कुछ सहूलियत होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें