घाटशिला : घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव के आदेश का असर बुरूडीह में दिखायी पड़ने लगा है. विदित हो कि पिछले दिनों डैम के आसपास पिकनिक मनाने के बाद लोग थरमोकॉल के जूठे प्लेट फेंक कर चले गये थे. इससे पत्तल हवा चलने के बाद डैम के आसपास बिखर गये थे. एसडीओ के आदेश के बाद लघु वितरणी प्रमंडल संख्या दस के कर्मचारियों ने डैम पर लगी पांच दुकानों के पास बड़े- बड़े ड्रम दिये गये हैं, ताकि लोग कचरा उसमें डाल सकें.
ड्रम में डाले गये सामान को दुकानदार रोज जला सकें. इससे डैम पर स्वच्छता दिखायी पड़ने लगी है. दुकानदार कार्तिक भुइयां ने बताया कि एसडीओ ने पिछले दिनों डैम का निरीक्षण किया था. उस समय विभागीय कनीय अभियंता से डैम के आसपास बिखरे प्लेटों को एकत्रित कर जलाने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद अब डैम के आसपास थरमोकोल के प्लेट दिखायी नहीं पड़े रहे हैं. डैम के आसपास का क्षेत्र नेट इन क्लीन दिखायी देने लगा है. दुकानदार भी डैम की सफाई के प्रति सजग हैं. इससे साबित होने लगा है कि जब डैम के आसपास का क्षेत्र नेट इन क्लीन हो सकता है तो घाटशिला शहर क्यों नहीं.