चाकुलिया:चाकुलिया और कानीमहुली हॉल्ट के बीच डाउन लाइन पर पोल संख्या 177/10/8 के समीप एक युवक और युवती का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों प्रेमी युगल है. युवक समीप के गांव का रहने वाला है जबकि युवती जमशेदपुर निवासी होने की बात कही जा रही. रेलवे ट्रैक के समीप मिले दोनों शवों की पहचान से लेकर उनकी मौत तक के बारे में स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से करता रहे.
लिहाजा मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा हुआ है. रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा है. युवके के शव से करीब 100 गज दूर पर युवती का शव पड़ा है. युवती का शव नग्न अवस्था में था जबकि युवक के शव पर गंजी और ट्रैक शूट है. रेल पुलिस दोनों मौतों के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कह रही है. दोनों शव रात भी रेलवे ट्रैक के समीप पड़े रहे. सुबह लोगों ने शवों को देखा और पुलिस को खबर की.