कराटे प्रतियोगिता. 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
Advertisement
मऊभंडार : गोजो रियो की बालिकाओं ने जीते मेडल
कराटे प्रतियोगिता. 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा घाटशिला : मऊभंडार की गोजो रियो कराटे की टीम खड़गपुर के गीतांजलि इंडोर स्टेडियम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता की उप विजेता बन कर लौटी है. टीम के कोंच मनोहर बारीक ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में टीम नव वर्ष का उपहार लेकर लौटी है. प्रतियोगिता में […]
घाटशिला : मऊभंडार की गोजो रियो कराटे की टीम खड़गपुर के गीतांजलि इंडोर स्टेडियम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता की उप विजेता बन कर लौटी है. टीम के कोंच मनोहर बारीक ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में टीम नव वर्ष का उपहार लेकर लौटी है. प्रतियोगिता में शामिल होने वाली बालिकाओं ने बाजी मार ली. प्रतियोगिता में शामिल सभी बालिकाओं ने मेडल जीता है. प्रतियोगिता में 54 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में अहमदाबाद, नागालैंड, असम, बिहार समेत 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. गोजो रियो की टीम ने 12 गोल्ड, 9 रजत और 10 कांस्य पद जीता है. गोल्ड मेडल जीतने वालों में प्रिया कुमारी, विश्वनाथ राउत संकेत कुमार, जय प्रकाश बारीक, निक्टू रानी सिल्वर, रोहन महतो गोल्ड और सिल्वर, पूजा रानी महतो गोल्ड,
हितेश मिश्रा सिल्वर, आदित्य प्रकाश सिल्वर, सुचित्रा बांड्रा सिल्वर, कांस्य, श्वेता बारीक कांस्य, लक्ष्मण सोरेन गोल्ड, विशाल नायक सिल्वर, सिद्धार्थ राज गोल्ड, सौरभ पातर कांस्य, मानता कर्मकार कांस्य, रेशमा गोंड दो गोल्ड, पूजा मंडल सिल्वर, कांस्य, अमृता मंडल सिल्वर, कांस्य, सोनाली मुर्मू गोल्ड, मालती खंडवाल कांस्य, वंदना महतो कांस्य, प्रिया कुमारी कांस्य और विश्वनाथ राउत ने कांस्य पदक जीता है. प्रतियोगिता में मेडल जीतने खिलाड़ियों को सेंसाई आनंद गोस्वामी और एम विजय ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में अक्षय सिंह, रवि शंकर टुडू, प्रियांशु महंती, सचिन, दीपक, रोबिन, अरूप, इरफान ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement