मुसाबनी : शनिवार को दक्षिणी बादिया पंचायत की मुखिया दुलारी मुर्मू के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में ग्रामीणों ने 30 नवंबर को आयोजित ग्राम सभा द्वारा पंचायत मंडप निर्माण स्थल के चयनित स्थल के बदले दूसरे स्थान पर निर्माण कार्य का विरोध जताया और इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग बीडीओ संतोष गुप्ता से की.ज्ञापन में कहा गया कि दक्षिणी बादिया के पंचायत सचिव, बीएओ की उपस्थिति में 30 नवंबर को ग्राम सभा हुई थी.
इसमें सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थित में पंचायत मंडप निर्माण के लिए खाता संख्या 1133, खेसरा संख्या 2253 का चयन कर पंचायत मंडप बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसकी विडियोग्राफी भी की गयी है. वर्तमान में कुछ स्वार्थी तत्व अपने फायदे के लिए पंचायत मंडप का निर्माण टेटा बादिया टोला में शुरू कर दिया है. निर्माण शुरू नहीं करने की जानकारी मुखिया को भी नहीं दी गयी है.यह गलत हैं. राजस्व ग्राम में चयनित स्थल पर पंचायत मंडप का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को असुविधा होगी. यह स्थल गांव के बिल्कुल एक तरफ है. इसको लेकर गांव में तनाव है.कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.
बीडीओ से पंचायत मंडप निर्माण को स्थगित करने तथा ग्राम सभा द्वारा चयनित स्थल पर मंडप निर्माण कराने की मांग की है.सीओ साधु चरण देवगम को भी ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर शत्रुधन प्रसाद, अनिल चंद्र नायक,ईश्वर चंद्र नायक, लखी कांत राज,अरूण नायक,नायो नायक आदि उपस्थित थे.