बहरागोड़ा. सरना समिति की बैठक हुई चर्चा
Advertisement
आदिवासियों की भूमि छीन रही है सरकार
बहरागोड़ा. सरना समिति की बैठक हुई चर्चा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के दिशुआ जाहेरथान में शनिवार को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सरना समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शोभानाथ बेसरा ने की. श्री बेसरा ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सरकार आदिवासियों की जमीन छीनने का काम कर रही है. हमें […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के दिशुआ जाहेरथान में शनिवार को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सरना समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शोभानाथ बेसरा ने की. श्री बेसरा ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सरकार आदिवासियों की जमीन छीनने का काम कर रही है. हमें एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा. हम अपनी जमीन की रक्षा करते आ रहे हैं. अपनी जमीन की रक्षा के लिए हमें उग्र आंदोलन करना होगा.
उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के बारे में प्रत्येक गांव में बैठक कर समाज के लोगों को इसकी जानकारी दें. सीएनटी एक्ट की धारा 46 को जनहित के लिए सुधार करना चाहिए था, लेकिन उसे छोड़ कर सीएनटी एक्ट की धारा 71 (क) के (1) को सुधार करते हुए (2) एवं (3) का विलोपन किया गया. यह आदिवासी समाज के लिए एक धोखा है.
बैठक में आगामी 10 एवं 11 फरवरी को तिलका माझी की जयंती पर महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. महासम्मेलन में असम, नेपाल, बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के अतिथि उपस्थित होंगे. बैठक को शिल्हु मांडी, गुरु चरण मांडी, मंगल प्रसाद, कृष्णा मुंडा, कान्हाई लाल मांडी, मोतिलाल सिंह मुंडा, टेंपो
चरण टुडू आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक काशी, शिव शंकर मुंडा, बाघराय किस्कु, सोमराय मुंडा, निमाई मुंडा, सुधांशु नायक, सुकरा मुंडा, सत्यवान मुंडा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement