18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक

बीडीएसएल डिग्री कॉलेज में नैक व रूसा की कार्यशाला, बोले डॉ िसंह घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास डिग्री महिला कॉलेज के सभागार में शनिवार को नैक, रूसा और एआइएसएचइ की कार्यशाला में राज्य परियोजना के उप निदेशक डॉ शंभू नारायण दयाल सिंह ने कहा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हम शिक्षकों का कर्तव्य है. नैक कॉलेजों […]

बीडीएसएल डिग्री कॉलेज में नैक व रूसा की कार्यशाला, बोले डॉ िसंह

घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास डिग्री महिला कॉलेज के सभागार में शनिवार को नैक, रूसा और एआइएसएचइ की कार्यशाला में राज्य परियोजना के उप निदेशक डॉ शंभू नारायण दयाल सिंह ने कहा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हम शिक्षकों का कर्तव्य है. नैक कॉलेजों का मूल्यांकन करता है. मूल्यांकन तभी होता है. जब हम उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. नैक के उम्मीदों पर खरा उतरते हैं. ज्ञान कहीं से भी लिया जा सकता है. ज्ञान लेने के लिए हम सभी स्वतंत्र हैं. एक साथ सब को जोड़ें और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें. अनुदान और अप ग्रेडेशन, नोटिफिकेशन तभी होता है. जब हम क्वालिटी पूर्ण शिक्षा देते हैं.
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से ही छात्राओं का विकास होगा. एमएचआरडी से जुड़ने का कुछ नियम है. इस नियम को जानने की जरूरत है. डॉ सिंह ने कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं से कैशलेस होने की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज का जिस बैंक में भी एकाउंट हैं. रविवार को उस बैंक के शाखा प्रबंधक को कॉलेज बुलाया जाये, ताकि कॉलेज की 300 छात्राओं, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को कैशलेस बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि 12 जनववी 2017 तक जिनकी सूची फोटोग्राफी समेत एमएमएचआरडी में अपलोड होगी. उन्हें समझा जायेगा कि वे कैशलेस हो गये हैं. उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप समस्या नहीं हैं. आप तो समाधान हैं. आप पर ही जिंदगी निर्भर है. आने वाले दिनों में आप कर्तव्य निष्ठ बनें. विश्वास के साथ कदम आगे बढ़ायें. कार्यशाला को प्रो नरेश कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव सत्यनारायण जैन, प्रभारी प्राचार्य डॉ पुष्कर बाला, डॉ संजय कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद, एसके पति, कुंदन कुमार, अरिंदम घोष समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित थे. संचालन शेखर मल्लिक ने किया.
कॉलेज का टेकओवर नहीं होगा: डॉ सिंह: कार्यशाला की समाप्ति के बाद डॉ शंभू दयाल सिंह इंटर की प्राचार्या कक्ष में पहुंचे और प्राचार्या पद्मावती पांडेय से कहा कि वे मन से यह बात निकाल दें कि सरकार कॉलेज को टेकओवर करेगी. आप अपना काम बुलंदी के साथ करें. दूसरों के कार्यों में ताक झांक नहीं करें. जैक के अध्यक्ष से वे इस मामले में बात करेंगे कि इंटर के जो भी शिक्षक और शिक्षिकाएं कॉलेज में सेवा दे रहे हैं. डॉ सिंह ने कहा कि जिनका अंक 55 प्रतिशत से कम है. वे इंटर में रहें और जिनका अंक 55 प्रतिशत से अधिक है. वे डिग्री में रहने के हकदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें