बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडसी के तत्वावधान में चल रही 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दूसरे दौर के तीन मैच खेले गये. इसमें काजल इलेवन जमशेदपुर, डायमंड स्टार बर्मामाइंस और स्टार इलेवन जमशेदपुर जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचा. […]
बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडसी के तत्वावधान में चल रही 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दूसरे दौर के तीन मैच खेले गये. इसमें काजल इलेवन जमशेदपुर, डायमंड स्टार बर्मामाइंस और स्टार इलेवन जमशेदपुर जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचा. पहला मैच स्पाइकर जमशेदपुर और काजल इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. टॉस काजल की टीम ने जीता. स्पाइकर ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाया. जवाब में काजल की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया.
दूसरा मैच डायमंड स्टार बर्मामाइंस और एसबीसी गोलमुरी के बीच हुआ. टॉस एसबीसी ने जीता. डायमंड ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 136 रन बनाया.एसबीसी की टीम 10 ओवर में 119 रन बना कर आउट हो गयी. मैच 17 रनों से हार गयी.
तीसरे मैच में मनीफीट स्पोर्टिंग क्लब का मुकाबला स्टार इलेवन से हुआ. मनीफीट की टीम ने टॉस जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन बनाया. जवाब में स्टार की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 120 रन बना मैच जीत लिया.
आज के मैच : यंगिस्तान कदमा बनाम इगल इलेवन ए जमशेदपुर, जेबीसी जेम्को बनाम श्रीराम स्पोर्टिंग, प्रिंस इलेवन झाड़ग्राम बनाम भूमि पुत्रा धर्मबहाल घाटशिला.