23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा कॉलेज के छात्रों के बस भाड़ा में 50 प्रतिशत कटौती जरूरी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के झांझिया शिशु भवन स्कूल मैदान में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से पूर्वांचल छात्र-युवा सम्मेलन किया गया. इसकी अध्यक्षता हरिहर दंडपाट ने की. सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. डॉ गोस्वामी […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के झांझिया शिशु भवन स्कूल मैदान में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से पूर्वांचल छात्र-युवा सम्मेलन किया गया. इसकी अध्यक्षता हरिहर दंडपाट ने की. सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया.

डॉ गोस्वामी ने कहा कि अभाविप देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. युवा शक्ति ही देश की तकदीर बदल सकती है. ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं बस से कॉलेज आना-जाना करते हैं. छात्र-छात्राओं के बस भाड़ा में 50 प्रतिशत कटौती करवाने की पहल करूंगा. इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने में सुविधा होगी. इस बार के छात्र संघ चुनाव में अभाविप ने चार सीटों पर कब्जा जमाया है. बहरागोड़ा कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बेहतर बना है.
युवा स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेकर बेहतर समाज निर्माण का संकल्प लें. सम्मेलन को अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पा वाला, विश्व विद्यालय के उप सचिव कुणाल सीट, विवि के संयोजक सोनू ठाकुर, गौरी शंकर महतो, जगन्नाथ नायक, चुनू माहली, पिकलू घोष, छात्र संघ के सचिव यादव पात्र, उपाध्यक्ष गोपीनाथ नायक, उप सचिव बाबूलाल मुंडा, विभास दास, सुदीप पटनायक, पंसस संध्या रानी मंगल, ज्योत्सना मयी बेरा, मुन्ना होता ने संबोधित किया. संचालन अभिजीत दास ने किया. मौके पर अभिजीत बाग, चंदन सीट, देबू सीट, राजेश कर, सारथी मांडी, नयन कर समेत अन्य उपस्थित थे.
बहरागोड़ा में अभाविप का छात्र-युवा सम्मेलन आयोजित
मंच पर उपस्थित डॉ गोस्वामी व अन्य और उपस्थित भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें