चाकुलिया : चाकुलिया के शिबू रंजन खां मेमोरियल डिग्री कॉलेज में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय महंता की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति के बैठक हुई. इसमें कॉलेज के विकास पर चर्चा की गयी. बैठक में प्राचार्य ने कहा कि विगत कई वर्षों से यह कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षा दे रहा है.
कॉलेज को अब तक स्थायी मान्यता नहीं मिली है. कमारीगोड़ा में कॉलेज भवन का निर्माण कार्य जारी है. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कॉलेज के सदस्य सह विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वे कॉलेज को स्थायी मान्यता दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से दूरभाष पर बात की.
श्री षाड़ंगी ने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलेंगे. वे चाकुलिया में चल रहे शिबू रंजन खां डिग्री कॉलेज का संचालन सरकार की ओर से करने की मांग विधान सभा में उठायेंगे. बैठक में ऑनर्स विषयों पर अतिरिक्त प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाले जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जवाहर लाल महतो, कल्पना दत्ता, राम मांडी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, गोपन परिहारी आदि उपस्थित थे.