वर्ष 2008 में तत्कालीन विधायक डॉ दिनेश षाड़ंगी के कार्यकाल में हुआ था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास
Advertisement
बहरागोड़ा में आइटीआइ का उदघाटन
वर्ष 2008 में तत्कालीन विधायक डॉ दिनेश षाड़ंगी के कार्यकाल में हुआ था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास झारखंड में 12 जगहों पर संस्थान का उदघाटन होने जा रहा है. बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण […]
झारखंड में 12 जगहों पर संस्थान का उदघाटन होने जा रहा है.
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिप परिषद की अध्यक्ष बुलूरानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार और एसडीओ सुशांत गौरव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
मौके पर आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औद्यो
गिक प्रशिक्षण केंद्र में एक नया आयाम देने जा रहे हैं. झारखंड में 12 जगहों पर संस्थान का उदघाटन होने जा रहा है. उक्त संस्थान में गांव के युवा प्रशिक्षित होकर अपना हुनर दिखायेंगे. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि समाज के हर वर्ग के लोगों को संस्थान से जोड़ा जाये. ताकि कम पढ़े-लिखे लोग अपना हुनर दिखा पाये. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में जूट मिल लगने वाला है. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात हुई है. यहां जूट मिल लग जाने से 1000 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
पलायन रोकने पर हो पहल: विधायक
इस अवसर पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बहुपेक्षित संस्थान का शुभारंभ होना बहरागोड़ा के लिए गर्व की बात है. कई दशकों से युवाओं में औद्योगिक प्रशिक्षण में रूचि बढ़ी है. प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए हमें पहल करनी चाहिए. ताकि पलायन रोका जा सके. उन्होंने कहा कि वे सरकार से बहरागोड़ा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग करेंगे.
वर्ष 2008 में तत्कालीन विधायक डॉ दिनेश षाड़ंगी के कार्यकाल में हुआ था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement