प्रभारी सीडीपीओ से बात करतीं सेविकाएं.
Advertisement
सेविकाओं को चार माह से नहीं मिला वेतन, परेशानी
प्रभारी सीडीपीओ से बात करतीं सेविकाएं. बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की सेविकाओं ने बुधवार को सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अभय कुमार झा से मिलकर अपनी समस्याएं रखी. सेविकाओं ने कहा कि उन्हें जुलाई से अक्तूबर तक का मानदेय नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. मई से अबतक पोषाहार का बकाया नहीं […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की सेविकाओं ने बुधवार को सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अभय कुमार झा से मिलकर अपनी समस्याएं रखी. सेविकाओं ने कहा कि उन्हें जुलाई से अक्तूबर तक का मानदेय नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. मई से अबतक पोषाहार का बकाया नहीं मिला है. अब दुकानदारों ने उधार देना बंद कर दिया है. ऐसी स्थिति रही, तो आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठाना मुश्किल हो जायेगा. सेविकाओं ने चावल उपलब्ध कराने की मांग की.
सेविकाओं ने कहा कि अगर चावल उपलब्ध नहीं कराया गया, तो केंद्र में पोषाहार बंद हो जायेगा. सेविकाओं ने प्रखंड से केंद्र तक चावल ले जाने के लिए परिवहन खर्च मुहैया कराने की मांग की. सेविकाओं को प्रति माह रिपोर्टिंग खर्च 150-200 रुपये दिया जाये. सेविकाओं की समस्या सुनने के बाद श्री झा ने दूरभाष पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रचना मिश्रा से बात की. उन्होंने कहा कि सेविकाओं के बैंक खाते में किसी कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो सका.
उन्होंने सेविकाओं को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर चेक मिल जायेगा. इसके बाद सभी को मानदेय मिल जायेगा. उन्होंने बाकी समस्याओं को उच्च पदाधिकारी के समक्ष रखने की बात कही. इस मौके पर लक्ष्मी टुडू, चांदमणी मांडी, भारती मांडी, रीना बेरा, संगीता मांडी, पद्मावती बेरा, मीरा दे, अन्नपूर्णा हांसदा, चंदना पात्र, अष्टेला हांसदा, शर्मिला महतो, जयंती महतो आदि उपस्थित थी.
अंत समय में हरि का नाम लेने से जीवन का उद्धार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement