23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में चोरी के बाद लगायी आग, क्षति

मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा क्रॉसिंग स्थित मार्डी स्टोर में मंगलवार की रात में शरारती तत्वों ने चोरी के बाद दुकान में आग लगा दी. बुधवार की सुबह 5.30 बजे दुकानदार विक्रम मार्डी ने दुकान खोली, तो दुकान के अंदर के सामान बिखरे पड़े थे. दुकान की सिलिंग में लगे बांस के कुछ […]

मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा क्रॉसिंग स्थित मार्डी स्टोर में मंगलवार की रात में शरारती तत्वों ने चोरी के बाद दुकान में आग लगा दी. बुधवार की सुबह 5.30 बजे दुकानदार विक्रम मार्डी ने दुकान खोली, तो दुकान के अंदर के सामान बिखरे पड़े थे. दुकान की सिलिंग में लगे बांस के कुछ भाग भाग जले थे.

श्री मार्डी के मुताबिक चोरों ने छत की टाली हटा कर दुकान में प्रवेश किया. दुकान में रखे लगभग 3 हजार के सिगरेट और 500 रुपये के खुदरा सामन चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद चोर दुकान की छत के रास्ते ही निकले और टाली को ढंक दिया. टाली को ढंकने के कारण आग नहीं फैली. दुकान के अंदर हवा नहीं मिलने से आग बुझ गयी. आग से दुकान के सामानों को विशेष क्षति नहीं पहुंची है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली.

क्षेत्र में दुकान जलाने की कई घटना हुई है: मुसाबनी- हाता मुख्य सड़क के किनारे गिरिशडांगा से सुरदा चौक तक दुकान जलाने की घटनाएं कई बार हुई है. दीपावली से पूर्व मेढ़िया में सड़क के किनारे एक होटल, साउथ सुरदा में एक होटल व सेंट्रल स्कूल के पास पोल्ट्री दुकान को अज्ञात लोगों ने जला दिया था.
शरारती तत्वों ने दिया घटना को अंजाम
मंगलवार की रात सुरदा क्रॉसिंग पर हुई घटना
दुकान की टाली हटाकर अंदर घुसे थे चोर
थाने में शिकायत दर्ज, पुलिस कर रही जांच
4 सबरों को ब्रेन मलेरिया दर्जनों हैं बुखार से पीड़ित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें