11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरएल : सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिला सितंबर का वेतन

आर्थिक परेशानी में कर्मियों का परिवार फीकी रही दुर्गापूजा व मुहर्रम मुसाबनी : आइआरएल की निजी सुरक्षा एजेंसी गोल्डन रे के सुरक्षा कर्मियों को सितंबर का वेतन अबतक नहीं मिला है. इस कारण सुरक्षा कर्मियों का परिवार आर्थिक परेशानी में है. गोल्डन रे के सुरक्षा पदाधिकारी रमाकांत साव ने बताया कि कंपनी से भुगतान मिलते […]

आर्थिक परेशानी में कर्मियों का परिवार

फीकी रही दुर्गापूजा व मुहर्रम
मुसाबनी : आइआरएल की निजी सुरक्षा एजेंसी गोल्डन रे के सुरक्षा कर्मियों को सितंबर का वेतन अबतक नहीं मिला है. इस कारण सुरक्षा कर्मियों का परिवार आर्थिक परेशानी में है. गोल्डन रे के सुरक्षा पदाधिकारी रमाकांत साव ने बताया कि कंपनी से भुगतान मिलते ही सुरक्षा कर्मियों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गोल्डन रे को आइआरएल से करीब छह माह का सुरक्षा कर्मियों के वेतन मद में भुगतान नहीं हुआ है.
गोल्डन रे में वर्तमान में 65 सुरक्षा कर्मी कार्यरत हैं. त्यौहार के पूर्व वेतन नहीं मिलने से सुरक्षा कर्मियों के समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गयी है. दीपावली सामने है. यदि वेतन भुगतान नहीं होता है, तो सुरक्षा कर्मियों की दीपावली भी फीकी होगी. सुरदा फेज टू के सुरक्षा कर्मियों को अगस्त-सितंबर का वेतन नहीं मिला है. सुरदा फेज टू के कमांड सिक्यूरिटी के अधिकारी और कुल 13 सुरक्षा कर्मी हैं. जुलाई का वेतन कमांड सिक्यूरिटी के सुरक्षा कर्मियों को मिला है. आइसीएमपीएल प्रबंधन ने कमांड सिक्यूरिटी को जून 2016 तक का ही वेतन भुगतान किया है.
बोनस-वेतन के मुद्दे पर बैठक आज
आइआरएल की निजी सुरक्षा एजेंसी गोल्डन रे के सुरक्षा कर्मियों के बोनस और वेतन के मुद्दे पर 24 अक्तूबर को एएलसी कार्यालय चाईबासा में बैठक होगी. इसमें सुरक्षा कर्मियों के प्रतिनिधि सहित गोल्डन रे के सुरक्षा पदाधिकारी रमाकांत साव भाग लेंगे. एएलसी के समक्ष सुरक्षा कर्मियों के बोनस व समय पर वेतन भुगतान करने और महीने में 26 दिन काम करने पर चार दिन के ऑफ की हाजिरी देने समेत कई मुद्दो पर चर्चा होगी. सुरक्षा कर्मियों को बोनस नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें