मुसाबनी : युवा भारत फांउडेशन का एक दल राजेश कैवर्त के नेतृत्व में रविवार को बागजांता के माइंस मैनेजर चंचल मन्ना से मिला. इस दौरान बागजांता-मुसाबनी जर्जर सड़क निर्माण की मांग की.
राजेश कैवर्त के अनुसार बागजांता खदान से उत्पादित अयस्क का परिवहन हाइवा से होता है. अयस्क लदे हाइवा के परिचालन से उक्त सड़क जर्जर हो रही है. इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रबंधक ने सड़क बनाने की मांग की उच्च प्रबंधन के समक्ष रखने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में रंजीत मार्डी, संदीप कैवर्त्त, विमला हांसदा, किशोर पातर, बांसती मार्डी शामिल थे.