धालभूमगढ़ : एनडीए क्लब जड़शोल के तत्वावधान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को मुर्मू स्टार ने टाई ब्रेकर में हुरूंड डाई को 3-1 से पराजित किया. मुख्य अतिथि कानास पंचायत के मुखिया पूर्ण चंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर मैच का उदघाटन किया. विशिष्ठ अतिथि बबलू बास्के,
देवानंद सिंह, ईश्वर टुडू, अनिता किस्कू, गणेश कैवर्त उपस्थित थे. विजेता टीम को 12 हजार नकद और उप विजेता टीम को 8 हजार रुपये का समेत अन्य पुरस्कार दिया. क्लब के तत्वावधान में हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में माइसु सोरेन प्रथम और राम मुर्मू द्वितीय स्थान पर रहे. तृतीय स्थान पर दासमात हांसदा रहे. प्रतियोगिता में रूपाई मुर्मू, सुनाराम हांसदा, सुशील हेंब्रम, गाडू हांसदा सक्रिय रहे.