श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव की घटना
Advertisement
ट्रेलर के धक्के से पूर्व मुखिया के भाई की हुई मौत, हंगामा
श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव की घटना मुआवजा की मांग पर ग्रामीणों ने पोकलेन और टेलर को सात घंटा तक घेरा थाना प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीण हुए शांत ट्रेलर चालक और खलासी मौके से फरार चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत चंदनपुर गांव में गुरुवार को सुबह 10 बजे सड़क से 20 मीटर दूर पेड़ […]
मुआवजा की मांग पर ग्रामीणों ने पोकलेन और टेलर को सात घंटा तक घेरा
थाना प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीण हुए शांत
ट्रेलर चालक और खलासी मौके से फरार
चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत चंदनपुर गांव में गुरुवार को सुबह 10 बजे सड़क से 20 मीटर दूर पेड़ के नीचे खड़े युवक की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान पूर्व मुखिया लक्ष्मी रानी हांसदा के भाई बिस्टु मुर्मू ( 30) के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि ट्रेलर बैक करने के दौरान बिस्टु उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद ट्रेलर व पोकलेन के चालक व खलासी फरार हो गये. वहीं बालू घाट संचालक के कर्मचारियों ने उसे गंभीर हालत में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
दूसरी ओर घटना के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेलर के टायरों की हवा खोल दी. उग्र ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग पर सात घंटे तक पोकलेन को घेरे रखा. सूचना पाकर थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत करवाया. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक्त बिस्टु एक पेड़ की नीचे खड़ा था.
ट्रेलर बैक करने के दौरान उसकी चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने बताया कि बालू घाट संचालक ने पोकलेन लाया था. उक्त पोकलेन को ट्रेलर से वापस ले जाना था. थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने ट्रेलर और पोकलेन को अपने कब्जे में रखा था.
पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल:
वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी मादो मुर्मू, छह वर्षीय बच्ची कौशल्या मुर्मू, पिता विश्वनाथ मुर्मू, बड़ा भाई धीरेंद्र नाथ मुर्मू और बहन लक्ष्मी रानी हांसदा का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना के बाद पोकलेन को घेरे ग्रामीण.
मृतक के परिजनों से बात करते थाना प्रभारी.
इधर चाैका में दो ट्रकों में भिड़त, ड्राइवर की गयी जान
दुर्घाटनाग्रस्त ट्रक में फंसे चालक को निकालती पुलिस. ट्रक को किनार करता पोकलेन.
चंदनपुर में बड़े वाहनों के प्रवेश से हुई दुर्घटना, लगायेंगे रोक : ग्रामीण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement