30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों का देशव्यापी सम्मेलन 25 से दिल्ली में

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय के पास एक होटल में भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष भोगान सोरेन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नयी दिल्ली में आदिवासी समुदाय का केंद्र स्तरीय तीन दिवसीय सम्मेलन 25 से 27 अक्तूबर तक होगा. सम्मेलन में प्रत्येक प्रखंड से लगभग 200 लोगों के भाग लेने का […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय के पास एक होटल में भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष भोगान सोरेन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नयी दिल्ली में आदिवासी समुदाय का केंद्र स्तरीय तीन दिवसीय सम्मेलन 25 से 27 अक्तूबर तक होगा. सम्मेलन में प्रत्येक प्रखंड से लगभग 200 लोगों के भाग लेने का लक्ष्य निर्धारित है. झारखंड प्रांत से सम्मेलन में लगभग 5 हजार आदिवासी समुदाय के लोगों को ले जाने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय सहित अन्य समुदाय के भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी सम्मेलन में भाग ले सकते हैं. इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई वक्ता अपनी बातें रखेंगे. सम्मेलन में भाग लेने के लिए लोग जमशेदपुर, जसीडीह और रांची से स्पेशल ट्रेन से जा सकते हैं. भाजपा के प्रदेश आमंत्रित सदस्य रामजीत मार्डी ने कहा कि दिल्ली में तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले आदिवासी समुदाय के किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भाग लेने जा सकते हैं.

उनके जाने और आने की व्यवस्था भाजपा करेगी. इस सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र के लिए भाजपा के 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस मौके पर गोपाल कोयरी, रोहित महाकुड़, राजू सिंह, सपन मुंडा आदि उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री समेत कई वक्ता आदिवासियों को करेंगे संबोधित
राज्य के आदिवासियों को अपने खर्च पर दिल्ली ले जायेगी भाजपा
केयू के संथाली प्रोफेसर सम्मानित
हर्ष संथाली भाषा की पुस्तकों का ओलचिकी में किया रुपांतरण
घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन परिसर में गुरुवार को देश परगना बैजू मुर्मू की अध्यक्षता में कोल्हान विश्वविद्यालय के संथाली के प्रोफेसरों को संथाली भाषा की पुस्तकों को ओलचिकी लिपि में रुपांतरित, प्रकाशित करने, नवीन पाठ्य पुस्तकों की रचना करने और ओलचिकी लिपि का प्रचार प्रसार करने के लिए सम्मानित किया गया. देश परगना बैजू मुर्मू और प्रखंड के देश विचारक सचिव बहादुर सोरेन ने डॉ कारू माझी, प्रो दिगंबर हांसदा, प्रो किशोरी मोहन हांसदा, प्रो मानिक मार्डी, प्रो निशान हेंब्रम को माला पहना कर सम्मानित किया. इस मौके पर देश पौराणिक राम चंद्र मुर्मू ने कहा कि राज्यपाल दौपद्री मुर्मू और कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा संथाली भाषा की पुस्तकों को ओलचिकी लिपि में रूपांतरित कर प्रकाशित करने और नवीन पाठ्य पुस्तकों की रचना करने और लिपि के समग्र विकास और प्रचार प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस मौके पर सुधीर सोरेन, शांखो मुर्मू, सुफल मुर्मू, शांखो हांसदा, गणेश मुर्मू, जयपाल माझी, बुद्धेश्वर मार्डी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन बहादुर सोरेन ने किया.
कोल्हान विवि ने ओलचिकी भाषा के लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनायी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें