पटमदा. पुलिस ने बंगाल सीमा पर चलाया अभियान
Advertisement
काटिन में नक्सली पोस्टर से दहशत
पटमदा. पुलिस ने बंगाल सीमा पर चलाया अभियान पोस्टर में बेरोजगार युवक-युवतियों से नक्सली दस्ते में शामिल होने का किया गया आह्वान दस्ते में शामिल होने पर 10 हजार से एक लाख रुपये तक वेतन देने की पेशकश की गयी है पटमदा : पटमदा के काटिन चौक स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर […]
पोस्टर में बेरोजगार युवक-युवतियों से नक्सली दस्ते में शामिल होने का किया गया आह्वान
दस्ते में शामिल होने पर 10 हजार से एक लाख रुपये तक वेतन देने की पेशकश की गयी है
पटमदा : पटमदा के काटिन चौक स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही कमलपुर थाना की पुलिस ने नक्सली पोस्टरों को जब्त कर लिया.नक्सली पोस्टरों में लाल स्याही से बंगला भाषा में बेकार छेले मेयेरा माअोवादी ज्वाइन कोरून (नव युवक- युवतियां माअोवादी दस्ते में सीधे शामिल हो) शामिल होने के लिए पोस्टरों में दो मोबाइल नंबर भी अंकित है. युवक युक्तियों को पश्चिम बंगाल के जिलिंग डूंगरी जंगल में संपर्क करने को कहा गया है. दस्ता में शामिल होने वाले बेरोजगार युवक युक्तियों को दस हजार से लेकर एक लाख रुपये मासिक वेतन देने की घोषणा की गयी है. पोस्टरों में पश्चिम बंगाल जोनल कमेटी, सीपीआई माअोवादी लिखा हुआ है.
नक्सली पोस्टर पाये जाने के बाद गुरुवार को पटमदा इंस्पेक्टर पीपीएल खालखो के नेतृत्व में पुलिस ने कमलपुर थाना से सटे पश्चिम बंगाल सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस द्वारा यह अभियान काटिन चौक से शुरू कर कुमीर, वनकुचिया, गोरुवाला मोड़, अोड़िया, कांकु दांदु आदि क्षेत्रों में चलाया गया. पोस्टरों में अंकित फोन नंबर पर भी पुलिस लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रही है. अभियान में पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, कमलपुर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में जवान शामिल थे.
शरारती तत्वों का है काम
मामला किसी शरारती तत्वों का लगता है. पुलिस अपना काम कर रही है. मामले की तहकीकात की जा रही है. नक्सलियों के नाम पोस्टर फेंक कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी.
पटमदा सर्किल इंस्पेक्टर, पीपीएल खालखो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement