18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन में युवक भिड़े, 14 को पुलिस ने उठाया

प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी से धक्का-मुक्की भीड़ हटाने गये प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस के साथ युवकों ने की धक्का मुक्की 14 युवकों को अस्पताल ले जाकर पुलिस ने मेडिकल जांच कराया घाटशिला : मुसाबनी के बेनाशोल घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुसाबनी और गोपालपुर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के युवकों में नृत्य […]

प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी से धक्का-मुक्की

भीड़ हटाने गये प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस के साथ युवकों ने की धक्का मुक्की
14 युवकों को अस्पताल ले जाकर पुलिस ने मेडिकल जांच कराया
घाटशिला : मुसाबनी के बेनाशोल घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुसाबनी और गोपालपुर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के युवकों में नृत्य करने को लेकर विवाद हो गया. गोपालपुर की प्रतिमा का विसर्जन हो गया था, लेकिन युवक डीजे की धुन पर नाचने को बेताब थे. दूसरी तरफ मुसाबनी की प्रतिमा का विसर्जन नहीं हुआ था. प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रक को नदी घाट तक ले जाने के लिए युवकों से हटने को कहा जा रहा था. युवक हटने को तैयार नहीं थे. इसी को लेकर विवाद हो गया.
दोनों तरफ से युवकों में मारपीट हो गयी. युवकों को हटाने सफेद वर्दी में एक प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भीड़ में घुसे. उनके साथ भी युवकों ने धक्का-मुक्की की. इसके बाद पुलिस उग्र हो गयी. इसके बाद नदी घाट से 14 युवकों को पुलिस ने उठाया और उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया. भोर चार बजे युवकों को पीआर बांड पर छोड़ा गया.
रात में हुई छापेमारी, 67 बोतल शराब जब्त: सूत्रों ने बताया कि रात में दाहीगोड़ा एक झोपड़ी होटल में पुलिस ने छापामारी कर 67 बोतल शराब जब्त किया है. जब्त शराब बोतलों को एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने रखा है. एसडीओ ने बताया कि मुहर्रम का जुलूस समाप्त होने के बाद इस मामले में कार्रवाई होगी. नदी घाट पर प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का मुक्की करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें