जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वासपुर स्थित गुरूद्वारा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने चार बैल चोरी कर ले जाते तीन लोगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर गांव में बंधक बनाकर रखा एवं इसकी सूचना जादूगोड़ा थाना को दी. कुछ देर बाद घाटशिला फुलपाल से तीनों चोरो के बचाव में कुछ व्यापारी पहुंचे एवं ग्रामीणों से अनुरोध किया कि आज के बाद से इस तरह का कार्य दुबारा नहीं करेंगे. वहीं लगभग तीन घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची.
जिसके बाद ग्रामीण व चोरो के बचाव में आये व्यपारियों ने बैठक की. बैठक में व्यापारियों ने अवैध काम नहीं करने की बात कहकर माफी मांगी एवं इसके बाद तीनों चोर को अपने साथ ले गये. बजरंग दल के नवीन प्रसाद ने कहा कि आज के बाद इस तरह के अवैध तस्करों को बक्सा नहीं जायेगा. मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद कुमार भकत, जिला परिषद बाघराय मार्डी, उपमुखिया जलेश्वर वर्मा, मनोज प्रताप सिंह, मुर्गाघुटू के उपमुखिया शेखर सिंह, मोनू महतो, सुशांत झा, सपन प्रसाद, संजय गुप्ता आदि की उपस्थिति में मामले का निष्पादन किया गया.