पोटका : पोटका की विधायक मेनका सरदार ने रविवार को दक्षिण पोटका क्षेत्र के हेंसलआमदा पंचायत अंतर्गत हेंसलआमदा जाहेरथान में बननेवाली चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया. इस चहारदीवारी का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से दस लाख दौ सौ रुपये की लागत से करायी जायेगी. इस अवसर पर भाजपा पोटका मंडल अध्यक्ष संतोष भंज,
विभीषण सिंह सरदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष समरेंदु सरदार समेत अन्य उपस्थित थे. मौके पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि पोटका प्रखंड के सभी जाहेरथान का घेराव कल्याण विभाग से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जाहेरथान में अब चापाकल भी लगाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि पूजा-पाठ के समय लोगों को पानी की समस्या से नहीं जुझना पड़े. इस अवसर पर भाजपा के जामिला दे, बुलू सिंह, धीरेन सरदार, बसंत कुंभकार, लाल बहादूर मंडल, सुभाष मंडल, रसराज सरदार, अरूण पात्र आदि भी उपस्थित थे.