गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह कई जगहों पर माओवादियों ने पोस्टरबाजी की. कई जगहों पर पुलिस ने पोस्टरों को फाड़ दिया, जबकि कई जगह पोस्टर जस के तस हैं. गुड़ाबांदा मुख्य सड़क पर स्थित कोड़ागाईशोल के पास एक कल्वर्ट पर मावोवादियों ने तीन पोस्टर साटे हैं. पोस्टर में मुढ़ाकांटी के भगवान कालिंदी नामक व्यक्ति को चेतावनी दी गयी है.
इसमें लिखा गया है कि वह पेंशन और इंदिरा आवास के नाम पर वसूली गयी राशि 15 दिनों के अंदर वापस कर दें. पोस्टर में लिखा है कि चुआशोल-गुड़ाबांदा के सत्यवान माइती पुलिस की दलाली करना बंद करे. पुलिस की दलाली करने वालों और जनता को धोखा देने वालों को जन अदालत में सजा दो. सभी पोस्टर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखे गये हैं. पोस्टरों में निवेदक के रूप में सीपीआइ (माओवादी) लिखा है.