21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी छात्र एकता के संग्राम का नामांकन रद्द, तालाबंदी की दी धमकी

नामांकन पत्र में त्रुटि का लगाया आरोप घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद के नामांकन भरने वाले संग्राम मुर्मू का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. इसके विरोध में संग्राम मुर्मू पूरी तरह संग्राम के मूड में हैं. श्री मुर्मू ने केयू के नामांकन पत्र में त्रुटि बताते हुए […]

नामांकन पत्र में त्रुटि का लगाया आरोप

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद के नामांकन भरने वाले संग्राम मुर्मू का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. इसके विरोध में संग्राम मुर्मू पूरी तरह संग्राम के मूड में हैं. श्री मुर्मू ने केयू के नामांकन पत्र में त्रुटि बताते हुए चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने व 19 सितंबर को कॉलेज में तालाबंदी की बात कही है. श्री मुर्मू रविवार को आदिवासी छात्र एकता के नेता सह चुनाव प्रभारी सुनील माहली के नेतृत्व में कॉलेज पहुंचे.
कॉलेज के चुनाव पदाधिकारी सह प्रोफेसर इंचार्ज को आवेदन देकर तालाबंदी की बात कही. उन्होंने कहा कि संगठन के प्रतिनिधि कुलपति स्तर पर बात कर रहे हैं कि चुनाव स्थगित कर दोबारा चुनाव कराया जाय. संग्राम मुर्मू स्नातक प्रथम वर्ष अंग्रेजी प्रतिष्ठा का छात्र है. महाविद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से भी अधिक है.
श्री मुर्मू के मुताबिक उन्होंने सही ढंग से नामांकन पत्र भरा था. हालांकि बताया गया कि प्रस्तावक की जगह उम्मीदवार ने अपना नाम लिख दिया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से किसी प्रकार का उम्मीदवार सहुलियत के लिए गाइडलाइन नहीं दी गयी. नामांकन पत्र के 8 में माइ नेम लिखा हुआ है. इसका क्या मतलब होता है.
उन्हें समझाया जाय. अगर उस जगह पर प्रोपोजल नेम रहता तो नामांकन पत्र भरने में गलती होने की संभावना नहीं थी. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ को प्रेषित की गयी. इस मौके पर किशोर मार्डी, नागेंद्र हांसदा, कर्ण हांसदा, मानू टुडू, कुंवर हेंब्रम, जलेश्वर मुर्मू, छीता टुडू, भारती मुर्मू, पिंकी हांसदा उपस्थित थे.
चुनाव पदाधिकारी से बात करते संग्राम और अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें