जादूगोड़ा : यूसिल कंपनी का मुख्य द्वार शनिवार को आम लोगों के लिए खुल जायेगा. प्रत्येक साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा के दिन यूसिल के विभिन्न इकाई का द्वार आम लोगोें के लिए खुला जायेगा.
यूसिल के जादूगोड़ा, भाटीन, नरवा पहाड़, बागजाता, तुरामडीह आदि इकाईयों में विश्वकर्मा पूजा मनाने की तैयारी की जा रही हैं. आम लोगों के लिए समय सीमा बांध दिया गया हैं. कंपनी परिसर में प्रवेश के लिए सुबह 8:30 से 01:30 तक समय दिया गया हैं.
कंपनी द्वार पर सीआइएसएफ के जवानों का रहेगा पहरा
कंपनी प्रवेश द्वार के समक्ष सीआइएसएफ का पहरा रहेगा जबकि बाहर में यूसिल के निजी सुरक्षा कर्मियों का पहरा रहेगा. कंपनी परिसर में मोबाइल, कैमरा, चार पहिया, दो पहिया व साइकिल आदि के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी हैं.