घाटशिला कॉलेज ने जारी की मतदाताओं की सूची
Advertisement
7,827 मतदाता चुनेंगे छह छात्र प्रतिनिधि
घाटशिला कॉलेज ने जारी की मतदाताओं की सूची घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर घाटशिला कॉलेज प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बिनोद कुमार ने मतदाताओं की सूची जारी की. 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में 7827 मतदाता छह छात्र प्रतिनिधि […]
घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर घाटशिला कॉलेज प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बिनोद कुमार ने मतदाताओं की सूची जारी की. 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में 7827 मतदाता छह छात्र प्रतिनिधि का चयन करेंगे.
कॉलेज प्रशासन से मिली सूचना के 9 सितंबर 2016 तक बीएससी पार्ट वन रेगुलर 179, बीएससी पार्ट वन एपीयरिंग 305, बीएससी पार्ट एपीयरिंग में 277, बीए पार्ट वन रेगुलर में 1633, बीए पार्ट वन एपीयरिंग में 1927, बीए पार्ट टू एपीयरिंग में 1856 मतदाता हैं. बीकॉम पार्ट वन रेगुलर में 277, बीकॉम पार्ट वन एपीयरिंग में 360 और बीकॉम पार्ट एपीयरिंग में 370 मतदाता हैं. वहीं पीजी पार्ट वन रेगुलर में 292 और पीजी एपीयरिंग में 351 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं की सूची कॉलेज की दीवार पर चिपका दी गयी है.
कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज ने बताया कि मतदाताओं का पहचान पत्र बनाया जा रहा है. इसमें से तीन/चार छात्रों ने पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया है. उन्हें पहचान पत्र 14 सितंबर को बना दे दिया जायेगा.
यूजी पार्ट थ्री व पीजी पार्ट टू के विद्यार्थी नहीं कर सकेंगे मतदान : प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बिनोद कुमार ने बताया कि यूजी पार्ट थ्री और पीजी पार्ट टू की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी न तो चुनाव लड़ सकेंगे और न ही मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
सरगर्मी बढ़ी, जोड़-तोड़ शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement