डीइओ ने हाइ स्कूल के शिक्षकों को दिया चार्ज देने का आदेश
Advertisement
मध्य स्कूल के शिक्षकों से चार्जमुक्त होंगे 18 उउवि
डीइओ ने हाइ स्कूल के शिक्षकों को दिया चार्ज देने का आदेश चाईबासा : चाईबासा के स्कॉट कन्या उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षा विभाग की बैठक हुई. इसमें डीइओ प्रदीप चौबे ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. डीइओ ने प्राचार्यों के साथ आधार कार्ड, शिक्षक पुरस्कार, इंस्पायर्ड अवार्ड और छात्रवृत्ति योजना पर […]
चाईबासा : चाईबासा के स्कॉट कन्या उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षा विभाग की बैठक हुई. इसमें डीइओ प्रदीप चौबे ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. डीइओ ने प्राचार्यों के साथ आधार कार्ड, शिक्षक पुरस्कार, इंस्पायर्ड अवार्ड और छात्रवृत्ति योजना पर बात की. डीइओ ने तय समय पर स्कूलों में कार्य निष्पादन का आदेश दिया.
वर्ष 2007-08 में 64 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित किया गया था. इनमें से 18 हाइ स्कूलों में वर्ष 2009 में शिक्षक बहाल हुए थे. अभी भी 18 हाइ स्कूल मध्य विद्यालयों के चार्ज में हैं. डीइओ ने सभी 18 हाई स्कूलों का चार्ज हाइ स्कूल के शिक्षकों को देने का आदेश दिया.
ये 18 उत्क्रमित हाई स्कूल होंगे मुक्त
उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओटार बंदगांव
उ बुनियादी विद्यालय निश्चिंतपुरसीकेपी
उ उच्च विद्यालय दलकी, गोइलकेरा
उ उच्च विद्यालय निश्चितंपुर जगन्नाथपुर
उत्क्रमित उवि बलांडिया हाटगम्हरिया
उत्क्रमित उवि चीरू खूंटपानी
उत्क्रमित उवि शारदा खूंटपानी
उत्क्रमित उवि उलीहातु कुमारंडुगी
उत्क्रमित उवि भोया खूंटपानी
उत्क्रमित उवि तरतरिया मझगांव
उत्क्रमित उवि पिलका मंझारी
उ उवि कुर्थाबेड़ा (बेसिक)मनोहरपुर
उत्क्रमित उवि रेंगालबेड़ा मनोहरपुर
उत्क्रमित उवि जेटेया नोवामुंडी
उत्क्रमित उवि सिलदौरी नोवामुंडी
उत्क्रमित उवि जाते लोढ़ाई गुदड़ी
उत्क्रमित उवि मिरूडीह तांतनगर
उत्क्रमित उवि बामेबासा टोंटो
इस बार छात्र संघ चुनाव में नोटा
छात्र संघ चुनाव को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक
पिछले साल की तरह ही इस बार भी पूरी की जायेगी चुनावी प्रक्रिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement