घाटशिला में पीएम ग्राम्य योजना की कई सड़कें अधूरी
Advertisement
लाखों की सड़कें अधूरी
घाटशिला में पीएम ग्राम्य योजना की कई सड़कें अधूरी कई सड़कों का काम अबतक शुरू नहीं हुआ है कई सड़कों का पीसीसी हुई, लेकिन कालीकरण बाकी घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र में कई सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना से बनायी जा रही थी, जो अबतक अधूरी पड़ी हैं. उक्त सड़कें अब पंचवर्षीय योजना […]
कई सड़कों का काम अबतक शुरू नहीं हुआ है
कई सड़कों का पीसीसी हुई, लेकिन कालीकरण बाकी
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र में कई सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना से बनायी जा रही थी, जो अबतक अधूरी पड़ी हैं. उक्त सड़कें अब पंचवर्षीय योजना बन गयी हैं. भदुआ से पुनगोड़ा होते हुए युक्तिडीह तक एपी बरियार कंस्ट्रक्शन की ओर से वर्ष 2009-10 में सड़क बननी शुरू हुई थी. आज तक उक्त सड़क का कार्य शुरू नहीं हुआ है. चापड़ी से महेशडुबा गांव तक दमदार कंस्ट्रक्शन की ओर से लाखों रुपये की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क आज भी अधूरी है. युक्तिडीह गांव से दमदार कंस्ट्रक्शन की ओर से कार्य शुरू की गयी थी.
पीसीसी का कार्य तो हुआ, लेकिन सड़क की कालीकरण नहीं की गयी. दमदार कंस्ट्रक्शन ने महताम गांव सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था, लेकिन उक्त सड़क अधूरी है. ग्रामीण आस लगाये हैं कि कब तक इन सड़कों का काम पूरा होगा. कई ऐसी सड़कें हैं, जिनका कार्य बीते कई वर्षों से जारी है. उक्त सड़कों का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement