21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत एरिया में 16 गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव

पानी, बिजली, सड़क और स्वच्छता ना हो तो सभी प्लान बेकार 2040 के बदले पार्ट वाइज करें योजनाओं की तैयारी चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के मास्टर प्लानिंग बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी भी उपस्थित थे. बैठक में […]

पानी, बिजली, सड़क और स्वच्छता ना हो तो सभी प्लान बेकार

2040 के बदले पार्ट वाइज करें योजनाओं की तैयारी
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के मास्टर प्लानिंग बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी भी उपस्थित थे. बैठक में दिल्ली की एनएफ इंफ्राटेक संस्था से आये अंजनी कुमार और धीरज कुमार ने लोकल प्लानिंग एरिया, जनसंख्या ग्रोथ, शहर में जनसंख्या, फीजिकल पैटर्न, डेमोग्राफी, इकॉनोमी एंड इंप्लॉयमेंट समेत अन्य बिंदुओं पर आगामी 2040 तक के विकास योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. श्री कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के साथ-साथ अन्य 16 गांवों को शहर से जोड़ने की प्लानिंग है. लोगों को बेहतर सुविधा और क्षेत्र का समुचित विकास के लिए प्लानिंग की गयी है. एक एक उक्त प्लान पर अमल किया जायेगा.
मौके पर विधायक श्री षाड़ंगी ने कहा कि किसी भी शहर का विकास सड़क पर निर्भर होता है. नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों पर उभरे गड्ढे और नालियों में जमे कचरे यह दर्शाते हैं कि नपं क्षेत्र में पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क और स्वच्छता नहीं हो तो सभी प्लान बेकार हंै. शहर के विकास को लेकर यह बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में नगर पंचायत के सभी पदाधिकारी और पार्षदों को भाग लेना चाहिए. नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नालियां एक दूसरे से जुड़ी नहीं है. कचरों का अंबार है. उन्होंने कहा कि 2040 की बजाये नगर पंचायत के पदाधिकारी पांच-पांच वर्षों का प्लान तैयार कर काम करें.
जेइ पर भड़के विधायक
बैठक में श्री षाड़ंगी ने कहा कि नगर पंचायत के प्रभारी जेइ परमानंद मिस्त्री विश्वकर्मा के खिलाफ ग्रामीणों ने उनसे काफी शिकायत की है. जेइ विगत 10-15 वर्षों से यहां पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर जेइ द्वारा योजना की जांच नहीं कर ग्रामीणों पर केस करने की धमकी दी जाती है. यह दुर्भाग्य की बात है. वह अपने कार्यशैली में परिवर्तन लायें. बैठक में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी गणेश महतो, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, उपाध्यक्ष भरत झुनझुनवाला, सिटी मैनेजर सतीश कुमार, चेतन वर्मा, शतदल महतो, संजय घोष, सोमवारी सोरेन, सरिता मल्लिक, वंदना मल्लिक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें