15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी में फंसे जावेद को लाने में जुटा मंत्रालय

विदेश मंत्रालय कार्यालय ने सांसद को पत्र लिखकर दी जानकारी मुसाबनी : सऊदी अरब में फंसे मुसाबनी के बादिया निवासी शेख जावेद अख्तर की भारत वापसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है. उक्त जानकारी भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश साव ने दी है. श्री साव […]

विदेश मंत्रालय कार्यालय ने सांसद को पत्र लिखकर दी जानकारी

मुसाबनी : सऊदी अरब में फंसे मुसाबनी के बादिया निवासी शेख जावेद अख्तर की भारत वापसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है. उक्त जानकारी भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश साव ने दी है. श्री साव ने बताया कि विदेश मंत्री कार्यालय नयी दिल्ली के संयुक्त सचिव विपुल ने सांसद विद्युत वरण महतो के पत्र संख्या 7503/इएसएम/2016 के तहत जावेद अख्तर के मामले पर विदेश मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी है.
संयुक्त सचिव के मुताबिक रियाद स्थित भारतीय दूतावास को आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. यह मामला विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दर्ज कर दी गयी है. इसकी शिकायत संख्या एसबी 2 आरपीटी 101568316 है. सांसद को लिखे पत्र में संयुक्त सचिव ने भारतीय मिशन की ओर से किये गये प्रयासों की प्रगति के बारे में जानकारी शेख जावेद अख्तर के परिजन विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें