18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूगोड़ा : सवारी वाहन पटलने से महिला की मौत

जादूगोड़ा : राखा–मुसाबनी मुख्य मार्ग पर राखा कॉपर कॉलोनी के समीप रविवार की सुबह एक टाटा मैजिक वाहन (जेएच05एडब्लू–8380) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार एक महिला पेचा सबर (55) की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को यूसिल जादूगोड़ा […]

जादूगोड़ा : राखा–मुसाबनी मुख्य मार्ग पर राखा कॉपर कॉलोनी के समीप रविवार की सुबह एक टाटा मैजिक वाहन (जेएच05एडब्लू–8380) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार एक महिला पेचा सबर (55) की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये.

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल झरिया की पेचा सबर (55) को एमजीएम अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घायल राजदोहा के विभूति सोरेन (36), आदित्यपुर आिशयाना निवासी निराशी लोहार (23),
मिठु लोहार (34), डेविड लोहार (14), कुलगोड़ा के गुमी हांसदा (20) और शकुंतला देवी (50) का इलाज चल रहा है. सूचना पाकर जादूगोड़ा पुलिस घटना स्थल पहुंची. बताया जाता है कि टाटा मैजिक नरवा से मुसाबनी की ओर जा रहा था. राखा कॉपर कॉलोनी समीप एक गाड़ी को ओवरटेक करने में वह अनियंत्रित होकर पलट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें